उसे शादीशुदा महिलाएं पसंद थीं...यूं फंसाता था अपने जाल में, फिर ऐसे खेलता अश्लीलता का गंदा खेल

नितेश तिवारी

Rajasthan: हाल में राजस्थान के दौसा जिले से सेक्सटॉर्शन का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर पुलिस के अधिकारियों के भी होश उड़ गए. पुलिस के पास एक महिला अपनी शिकायत लेकर आई थी.

ADVERTISEMENT

dausa news
dausa news
social share
google news

Rajasthan: हाल में राजस्थान के दौसा जिले से सेक्सटॉर्शन का एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर पुलिस के अधिकारियों के भी होश उड़ गए. पुलिस के पास एक महिला अपनी शिकायत लेकर आई थी, महिला ने दौसा पुलिस को बताया कि 25 साल का नरेन्द्र मीणा उर्फ रमन नाम का एक लड़का उसे परेशान कर रहा है, उसे ब्लैकमेल करने की धमकी दे रहा है. क्योंकि रमन के मोबाइल में उसका अश्लील वीडियो है, जिसे वो अब वायरल करने की धमकी दे रहा है.

महिला के मुताबिक रमन ने उसे पहले अपनी बातों में फंसाया और फिर उसके साथ दोस्ती की और इसी बीच व्हाट्सएप कॉल पर महिला की रमन के साथ बात हुई, वीडियो कॉल के दौरान रमन ने उस महिला से कुछ ऐसा करने को कहा जिससे कि वो उसका वीडियो बना सके. वो महिला भी रमन की मीठी बातें के जाल में फंसती चली गई. रमन जैसा जैसा बोलता रहा, महिला वही सबकुछ करती गई. और रमन अपने फोन में महिला की सारी हरकतें रिकॉर्ड करता रहा. 

दौसा की महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रमन को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने जब रमन का फोन चेक किया तो पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गईं. रमन के फोन में एक दो नहीं बल्कि 35 हाईप्रोफाइल, सर्विस क्लास महिला अधिकारियों के अश्लील वीडियो पाए गए. रमन के मोबाइल में जिन महिलाओं के अश्लील वीडियो मिले हैं, उनमें से ज्यादातर महिलाएं, राजस्थान की ही रहने वाली हैं. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने जब रमन पर सख्ती की तो उसने अपने इस खेल का राज भी खोला, रमन ने पुलिस को बताया कि वो पहले तो इस बात का पता लगाता था कि कौन सी महिला अधिकारी अपने पति से दूर रहकर नौकरी कर रही है, इसके बाद वो उन महिलाओं के शौक और स्वभाव का भी पता लगाता, फिर उन्हें व्हाट्स एप्प पर मैसेज भेजता, रमन खुद को कस्टम का अधिकारी बताकर महिलाओं से पहले दोस्ती कर लेता, फिर धीरे-धीरे उनसे नजदीकियां बढ़ाता था, और आखिरकार जब वो अपने मकसद में कामयाब हो जाता था, तब शुरु होता है ब्लैकमेलिंग वाला खेल, बदनामी के डर से बहुत सी महिलाएं तो उसकी डिमांड पूरी कर देती थीं, उसे मोटी रकम देकर अपना पीछा छुड़ा लेती थीं, लेकिन अगर रमन को ऐसा लग जाता था कि अभी और माल मिल सकता है, वो फिर वो उन महिलाओं को लगातार ब्लैकमेल करता रहता था.

दौसा की एक महिला ने आखिरकार हिम्मत दिखाई और बदनामी की परवाह किए बगैर ही पुलिस के पास जा पहुंची, जिसके बाद आरोपी  रमन मीणा को पुलिस ने धर दबोचा, आरोपी सवाई माधोपुर का रहने वाला है, अब पुलिस ने इससे इसके सारे राज उगलवा लिए हैं कि इसने अपने जाल में अब तक कितनी महिलाओं को फंसाया है और उन्हें ब्लैकमेल कर कितने रुपए ठगे हैं. आरोपी रमन को जेल भेज दिया गया है, 

    follow on google news
    follow on whatsapp