IIM Udaipur: नौकरी करने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका, अब बिना कॉलेज गए कर सकेंगे MBA

Satish Sharma

Online MBA Course In IIM Udaipur: युवाओं के लिए नौकरी करते हुए फुल टाइम डिग्री कोर्स करना काफी मुश्किल भरा होता है. ऐसे में वह कोई डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करने पर मजबूर हो जाते हैं. लेकिन अब राजस्थान (rajasthan news) का एकमात्र आईआईएम उदयपुर (IIM Udaipur) ऐसे युवाओं की राह आसान करने जा रहा […]

ADVERTISEMENT

IIM Udaipur: नौकरी करने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका, अब बिना कॉलेज गए कर सकेंगे MBA
IIM Udaipur: नौकरी करने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका, अब बिना कॉलेज गए कर सकेंगे MBA
social share
google news

Online MBA Course In IIM Udaipur: युवाओं के लिए नौकरी करते हुए फुल टाइम डिग्री कोर्स करना काफी मुश्किल भरा होता है. ऐसे में वह कोई डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करने पर मजबूर हो जाते हैं. लेकिन अब राजस्थान (rajasthan news) का एकमात्र आईआईएम उदयपुर (IIM Udaipur) ऐसे युवाओं की राह आसान करने जा रहा है. यह 2 वर्षीय ऑनलाइन एमबीए कोर्स करवाएगा जिससे युवा जॉब करते हुए भी आसानी से डिग्री ले पाएंगे.

आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रोफेसर अशोक बनर्जी के नेतृत्व में यह ऑनलाइन एमबीए कोर्स तैयार किया गया है. प्रो. बनर्जी ने बताया कि बड़ी-बड़ी कंपनियों में कार्यरत युवा अपनी जॉब के साथ यह कोर्स बड़े ही आसानी से कर पाएंगे. इससे इंटर कंपनी प्रमोशन के साथ-साथ उनका सैलरी पैकेज भी बढ़ेगा.

ऐसा करने वाला देश का तीसरा IIM बना

इस ऑनलाइन एमबीए कोर्स में इसी सत्र से (2023-24) प्रवेश शुरू होगा. देश का यह तीसरा आईआईएम होगा, जहां इस तरह ऑनलाइन MBA किया जा सकेगा. इससे पहले आईआईएम इंदौर और कोझिकोड से यह कोर्स होता था. इस कोर्स के शुरू होने से आईआईएम उदयपुर को आर्थिक फायदे के साथ-साथ अपनी रैंकिंग में भी सुधार होने की उम्मीद है. आईआईएम उदयपुर का अब तक का सबसे हाई पैकेज 36 लाख रुपए प्रति वर्ष है.

यह भी पढ़ें...

कैसे होगी MBA की ऑनलाइन स्टडी?

वर्तमान में जॉब कर रहे युवाओं के लिए यह काफी फ्लेक्सिबल कोर्स है. इसमें अपनी सुविधानुसार ई-कंटेंट को पढ़ा जा सकेगा. ऑनलाइन क्लास के समझ नहीं आने पर बार-बार उसे देखकर- सुनकर समझा जा सकता है. आवासीय MBA के मुकाबले इस कोर्स की कीमत भी कम रखी जायेगी. हालांकि अभी तक इस कोर्स की फीस तय नहीं की गई है. अब तक देशभर के कुल 20 आईआईएम में यह आवासीय MBA कोर्स करवाया जाता है. ऐसे में जॉब के साथ यहां रहकर कोर्स किया जाना संभव नहीं हो पाता था.

वर्ल्ड के टॉप-100 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में शामिल है IIM उदयपुर

गौरतलब है कि आईआईएम उदयपुर को अपने टू ईयर एमबीए प्रोग्राम के लिए प्रतिष्ठित एफटी मास्टर्स इन मैनेजमेंट- 2022 (एफटी एमआईएम) ग्लोबल रैंकिंग में 81वी रैंक मिली है. साल 2011 में बने आईआईएम-उदयपुर को देश के सारे आईआईएम में सबसे युवा बी-स्कूल माना जाता है. यही नहीं, दुनिया भर के टॉप-100 मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की रैंकिंग में भी इसने जगह बनाई है. आईआईएम बेंगलुरू के साथ यह भारत का दूसरा आईआईएम इंस्टीट्यूट है जो 2019 से इस प्रतिष्ठित वैश्विक रैंकिंग में है. आईआईएम उदयपुर को हाल ही यूटी डलास इंडिया रैंकिंग के सर्वे में भी देश मे चौथे सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल का तमगा मिला है.

यह भी पढ़ें: ‘केवल इतना बताना चाहता हूं..’ कोटा में सुसाइड केस बढ़ने से परेशान हुए आनंद महिंद्रा

    follow on google news
    follow on whatsapp