डिप्रेशन में थी NEET की छात्रा, कोचिंग स्टाफ बना देवदूत, मरने जा रही लड़की की ऐसे बचाई जान

NewsTak

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई. जिसने सभी को चौंका दिया. एक कोचिंग सेंटर में NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा ने बिल्डिंग की छत पर चढ़ गई और आत्महत्या की धमकी देने लगी.

ADVERTISEMENT

NEET student video
NEET student video
social share
google news

राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई. जिसने सभी को चौंका दिया. एक कोचिंग सेंटर में NEET की तैयारी कर रही एक छात्रा ने बिल्डिंग की छत पर चढ़ गई और आत्महत्या की धमकी देने लगी. गनीमत रही कि कोचिंग स्टाफ की सूझबूझ से छात्रा को बचा लिया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, घटना जयपुर के एक प्रमुख कोचिंग सेंटर में शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे की है. जहां, नीट की तैयारी कर रही छात्रा लंबे समय से डिप्रेशन से जूझ रही थी. जिसके कारण वह कोचिंग के टेस्ट भी नहीं दे पा रही थी.जिसके चलते वह तनाव में आ गई और यह कदम उठा बैठी. उसने कोचिंग सेंटर की ऊंची बिल्डिंग की छत पर चढ़कर कूदने की धमकी देकर सभी को सकते में डाल दिया. 

घटना के समय कोचिंग सेंटर में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग और कोचिंग स्टाफ मौके पर पहुंच गए. भीड़ ने छात्रा को समझाने की कोशिश की गई. लेकिन वह छत के किनारे पर खड़ी रही. 

यह भी पढ़ें...

कोचिंग स्टाफ की सूझबूझ से बची जान

कोचिंग सेंटर के कर्मचारियों ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तुरंत स्थिति को संभाला. उन्होंने धैर्य और समझदारी से काम लिया और छात्रा को सुरक्षित नीचे उतार लिया. 

पुलिस ने क्या कहा?

जयपुर के स्थानीय थानाधिकारी गुंजन वर्मा ने बताया कि छात्रा लंबे समय से मानसिक तनाव में थी. परिजनों को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद वे तुरंत जयपुर पहुंचे. परिजनों की डांट के डर से घबराकर छात्रा ने यह खतरनाक कदम उठाया. हालांकि, घटना के बाद परिजन उसे सुरक्षित अपने साथ घर ले गए. उन्होंने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई.

 

    follow on google news