झालावाड़: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए पुलिस ने की रिहर्सल, भीड़ कंट्रोल करने के गुर सीखे
Bharat Jodo Yatra in Rajasthan: झालावाड़ जिले मे 5 दिसम्बर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आना प्रस्तावित है. यात्रा सुगमता से निकले इसे लेकर पुलिस प्रशासन होमवर्क करने मे लगा हुआ है, मंगलवार को खेल संकुल में पुलिस ने रिहर्सल किया है, रिहर्सल मे एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा ने पुलिसकर्मियों को बताया […]
ADVERTISEMENT

Bharat Jodo Yatra in Rajasthan: झालावाड़ जिले मे 5 दिसम्बर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आना प्रस्तावित है. यात्रा सुगमता से निकले इसे लेकर पुलिस प्रशासन होमवर्क करने मे लगा हुआ है, मंगलवार को खेल संकुल में पुलिस ने रिहर्सल किया है, रिहर्सल मे एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा ने पुलिसकर्मियों को बताया कि कैसे भीड़ को नियत्रंण किया जाए. उक्त रिहर्सल से पहले जहा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द डोटासर से लेकर राजस्थान के मंत्री एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने यात्री का रूट मैप चेक किया है.
राहुल गांधी की यात्रा को लेकर झालावाड़ पुलिस प्रशासन भी अब एक्टिव मोड पर है. भीड़ को कैसे नियंत्रित किया जाएगा. इसको लेकर मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के साथ करीब डेढ़ सौ पुलिसकार्मिकों ने 7 किमी तक रिहर्सल किया. खेल संकुल में एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा की अगुवाई में क्लोज प्रोटेक्शन टीम (भीड़ को रस्सी के सहारे नियंत्रित करने वाली टीम) इस पूरी टीम में यातायात पुलिसकर्मी, वर्दीधारी समेत पुलिस कर्मियों की टीम पदयात्रा के दौरान भीड़ को नियंत्रित रखेगी.
इस दौरान भीड़ नियंत्रित करने के साथ ही यात्रा के साथ चलने वाले पुलिसकर्मी स्पोर्ट्स शूज में नजर आएंगे. ताकि पैदल लंबी दूरी तय करने में कोई परेशानी ना हो. इस दौरान नेशनल हाईवे 52 पर जिला उद्योग केंद्र के बाहर ड्रोन से भी पुलिस की ओर से रिहर्सल किया गया है. इस दौरान झालावाड़ डिप्टी बृजमोहन मीणा, शहर कोतवाल चंद्रज्योति शर्मा, मिश्रौली थानाधिकारी दिनेश शर्मा, रटलाई के सुरेंद्र सिंह, झालरापाटन के महावीर सिंह यादव समेत मंडावर थानाधिकारी शरीफ अहमद शामिल रहे.
यह भी पढ़ें...
राहुल गांधी की 4 दिसंबर को भारत जोड़ो पदयात्रा राजस्थान मे प्रवेश कर चवली पहुंचेगी. जहां रात्रि विश्राम रहेगा. 5 दिसम्बर को सुबह पद पदयात्रा चवली से काली तलाई, सुवास, नया गाव रायपुर, बिन्दा, बोरदा होते हुए झालरापाटन शहर से झालावाड़ के खेल संकुल पहुंचेगी. इसके बाद अगले दिन 6 दिसम्बर को यात्रा फिर से शुरू होगी. जो हाइवे से होते हुए झालावाड़ की सीमा से कोटा जिले की सीमा में प्रवेश करेंगी.
कंटेंट: फिरोज अहमद खान