कोटा: दो सांड आपस में भिड़े, एक लड़ते हुए चढ़ गया कार पर, CCTV में कैद हो गई घटना

संजय वर्मा

Kota News: शहरों-गलियों में सांड का आतंक और उससे घायल होते लोगों के सीसीटीवी तो आपने देखे ही होंगे. वहीं कोटा में एक सीसीटीवी सामने आया है जिसमें दो सांड लड़ते हुए दिख रहे हैं. लड़ते-लड़ते एक सांड कवर से ढकी हुई कार पर चढ़ जाता है. वो कुछ देर तक कार पर चढ़े ही […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Kota News: शहरों-गलियों में सांड का आतंक और उससे घायल होते लोगों के सीसीटीवी तो आपने देखे ही होंगे. वहीं कोटा में एक सीसीटीवी सामने आया है जिसमें दो सांड लड़ते हुए दिख रहे हैं. लड़ते-लड़ते एक सांड कवर से ढकी हुई कार पर चढ़ जाता है. वो कुछ देर तक कार पर चढ़े ही दूसरे सांड से लड़ता रहता है.

लोगों ने दूर से ही जब शोर मचाया तो सांड नीचे उतरा. उसके चढ़ने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. आसपास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. सांडों की लड़ाई का ये वीडियो कोटा के कृष्ण विहार कॉलोनी का है. 

कोटा में आवारा मवेशियों का आतंक बहुत बढ़ गया है. इन मवेशियों की वजह से आए दिन गंभीर हादसे हो रहे हैं. इनके आतंक से लोग परेशान हैं. यहां तक कि इनके कारण लोगों की जाने तक जा रही हैं. कोटा नगर निगम में शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही.

यह भी पढ़ें...

साड के हमले से बुजुर्ग की हुई थी मौत
बीते 19 दिसंबर को पुरानी साबरमती कॉलोनी में एक सांड ने महिला पर हमला किया था. इसी दौरान बुजुर्ग महेश चंद्र थनवार (62) मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे. वे महिला को बचाने की कोशिश में जुट गए. उन्होंने डंडे से सांड को भगाने की कोशिश की. इसी दौरान सांड ने उन पर ही हमला कर दिया. सांड ने उन पर कई बार हमला किया और सींग से उठाकर भी फेंक दिया. सांड के हमले में सींग उनके चेहरे के पार हो गया. अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: कोटाः सांड के हमले में चेहरे के आरपार हो गया सींग, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

    follow on google news
    follow on whatsapp