जिद से टिकट दिलवाने वाले नेता ले हार की जिम्मेदारी….लोकेश शर्मा का सामने आया एक और बयान

राजस्थान तक

Lokesh sharma: राजस्थान (rajasthan news) चुनाव में कांग्रेस की हार के साथ ही अब पार्टी में घमासान मच चुका है. अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा (lokesh sharma) लगातार निर्वतमान सीएम पर हमलावर है. गहलोत को इस हार का जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. वह लगातार ही गहलोत को घेरते हुए नजर आ रहे हैं. […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Lokesh sharma: राजस्थान (rajasthan news) चुनाव में कांग्रेस की हार के साथ ही अब पार्टी में घमासान मच चुका है. अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा (lokesh sharma) लगातार निर्वतमान सीएम पर हमलावर है. गहलोत को इस हार का जिम्मेदार ठहरा चुके हैं. वह लगातार ही गहलोत को घेरते हुए नजर आ रहे हैं. अब उन्होंने एक और बयान दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर सवाल उठाए हैं.

शर्मा ने कहा कि मीडिया ख़बरों के अनुसार दिल्ली में हुई समीक्षा बैठक में राजस्थान में कांग्रेस की हार का प्रमुख कारण टिकट रिपीट करना और सिटिंग विधायकों के खिलाफ़ एंटी इंकम्बेंसी का होना माना गया है. यही तो मैंने परिणाम वाले दिन बोला था.

उन्होंने कहा कि सरकार वापसी का यकीन दिलवाकर जिद से टिकट रिपीट करवाने वालों को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, बजाय दूसरे बहाने गिनाने के. ताकि आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाकर चुनौती का डटकर सामना करने की तैयारी हो.

यहां देखें ट्वीट

वैभव गहलोत को लेकर भी दे चुके हैं बयान

इससे पहले लोकेश शर्मा ने लाल डायरी का एक पन्ना सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जो बात में चुनाव के बाद बोल रहा हूं, वो लाल डायरी में मुख्यमंत्री के पुत्र के नाम से पहले ही लिखा है. जिसमे वैभव गहलोत के हवाले से लिखा गया है कि पापा सरकार नही बना पाएंगे, उन्हें राजनीतिक व्यक्तियों से घृणा हो जाती है.

यह भी पढ़ें...

Rajasthan CM: सीएम फेस पर फंस गया पेंच! आज नहीं होगी विधायक दल की मीटिंग

    follow on google news
    follow on whatsapp