Banswara result: बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर BAP ने बीजेपी को दी पटखनी, राजकुमार रोत ने मालवीया को 2.47 लाख वोटों से हराया

राजस्थान तक

Banswara Lok Sabha Seat Results: बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी को बड़ी हार झेलनी पड़ी. यहां भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत ने बीजेपी उम्मीदवार प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया को 2 लाख 47 हजार 054 वोटों से हराया. रोत को 8 लाख 20 हजार 831 और मालवीया को 5 लाख 73 हजार 777 को वोट मिले.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Banswara Lok Sabha Seat Results: बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी को बड़ी हार झेलनी पड़ी. यहां भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत ने बीजेपी उम्मीदवार प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया को 2 लाख 47 हजार 054 वोटों से हराया. रोत को 8 लाख 20 हजार 831 और मालवीया को 5 लाख 73 हजार 777 को वोट मिले.

बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में कनकमल कटारा बांसवाड़ा ने कांग्रेस के प्रत्याशी ताराचंद भगोरा को 3 लाख 05 हजार 464 वोट से हराया था. इस चुनाव में बीजेपी की ओर से महेंद्रजीत सिंह मालवीया, भारत आदिवासी पार्टी की और से राजकुमार रोत और कांग्रेस पार्टी के अरविंद डामोर चुनावी मैदान में थे. हालांकि कांग्रेस ने भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन दिया था. बावजूद इसके डामोर ने नामांकन वापस लेने से इनकार कर दिया था. जिसके चलते कांटे की टक्कर भारत आदिवासी पार्टी और बीजेपी के बीच थी. 

2024 के नतीजे

पार्टी  प्रत्याशी  वोट
बीजेपी  महेंद्रजीत सिंह मालवीया 587505 
भारत आदिवासी पार्टी   राजकुमार रोत 401744
कांग्रेस  अरविंद डामोर 46728

क्या थे 2019 के नतीजे 

लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में बांसवाड़ा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी कनकमल कटारा बांसवाड़ा ने कांग्रेस के प्रत्याशी  ताराचंद भगोरा को 3 लाख 5 हजार 464 वोट से हराया था. जो बहुत बड़ा मार्जिन था. कनकमल कटारा बांसवाड़ा को 7,11,709 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के तराचंद भगोरा को 4,06,245 वोट मिले थे. 2014 में बीजेपी प्रत्याशी मानशंकर निनामा ने कांग्रेस प्रत्याशी रेशम मालवीय को  हराया था. 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp