दौसा के महुआ-मंडावर हाईवे पर बड़ा हादसा, 6 लोगों की हुई मौत; 9 घायल

Sandeep Mina

Road Accident In Dausa: राजस्थान (rajasthan news) के दौसा (dausa news) जिले के महुआ उपखंड से गुजरने वाले महुआ-मंडावर हाईवे पर मंगलवार को ट्रक और एक जीप के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे (accident) में ट्रप जीप के ऊपर पलटी खा गया जिससे जीप में बैठी कई सवारियां उसके नीचे दब गई. इस दर्दनाक […]

ADVERTISEMENT

दौसा के महुआ-मंडावर हाईवे पर बड़ा हादसा, 6 लोगों की हुई मौत; 9 घायल
दौसा के महुआ-मंडावर हाईवे पर बड़ा हादसा, 6 लोगों की हुई मौत; 9 घायल
social share
google news

Road Accident In Dausa: राजस्थान (rajasthan news) के दौसा (dausa news) जिले के महुआ उपखंड से गुजरने वाले महुआ-मंडावर हाईवे पर मंगलवार को ट्रक और एक जीप के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे (accident) में ट्रप जीप के ऊपर पलटी खा गया जिससे जीप में बैठी कई सवारियां उसके नीचे दब गई. इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही मंडावर पुलिस और एम्बुलेंस की गाड़ियां मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर घायल लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद घायलों को उपचार के लिए महुआ अस्पताल में ले जाया गया जिनका उपचार चल रहा है. दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि घायल 9 लोगों में से 4 को जयपुर रेफर किया गया है. 

ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना ओवरटेक करते वक्त हुई. ट्रक में कोल्ड ड्रिंक भरी हुई थी जो अनियंत्रित होकर जीप के ऊपर गिर गया. इससे पिकअप में सवार लोग ट्रक के नीचे दब गए. हादसे के समय चारों और चीख पुकार मच गई. इस बीच ग्रामीणों ने भी तुरंत पुलिस की मदद करते हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: हरियाणा की नूंह हिंसा के बाद अलवर में तनाव! खाटू श्याम पदयात्रा की बस पर हमला

    follow on google news