Desert Festival 2024: मरू महोत्सव का आगाज, तीन तक जैसलमेर में रहेगी धूम, रोमांचक प्रतियोगिता होंगी, स्वाति मिश्रा देंगी परफॉर्मेंस
Maru Mahotsav Jaisalmer: विश्व विख्यात मरू महोत्सव (Desert Festival-2024) का भव्य आगाज जैसलमेर में बुधवार को हो गया. जिसकी शुरूआत भव्य शोभायात्रा में लोक लहरियों की गूंज एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई. वैसे विश्व विख्यात मरू महोत्सव-2024 की विधिवत शुरुआत आज 22 फरवरी गुरुवार को जैसलमेर से हो रही है.
ADVERTISEMENT

Maru Mahotsav Jaisalmer: विश्व विख्यात मरू महोत्सव (Desert Festival-2024) का भव्य आगाज जैसलमेर में बुधवार को हो गया. जिसकी शुरूआत भव्य शोभायात्रा में लोक लहरियों की गूंज एवं विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई. वैसे विश्व विख्यात मरू महोत्सव-2024 की विधिवत शुरुआत आज 22 फरवरी गुरुवार को जैसलमेर से हो रही है.
बुधवार को सबसे पहले पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी, नगरपालिकाध्यक्ष मनीष पुरोहित, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, सीमा सुरक्षा बल 87 बटालियन के समादेष्टा रणवीरसिंह, सहित अतिथियों ने सालम सागर तालाब पर स्थित नेपालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की. यहां पर महन्त प्रयागगिरी एवं पूजारी कन्हैया मराज ने विधि विधान अतिथियों से पूजा अर्चना करवाई. बाद में पोकरण के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित शुभारंभ समारोह में पोकरण विधायक महन्त प्रतापपुरी, उपखण्ड अधिकारी गोपाल परिहार ने विधिवत् चार दिवसीय मरू महोत्सव का शुभारंभ किया.

पोकरण विधायक ने आकाश में गुब्बारे उड़ाकर किया मरू महोत्सव का भव्य आगाज किया. इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, भारी संख्या में जन समुदाय, कलाकार, महिलाएं व बीएसएफ के जवान उपस्थित थे. पोकरण में मरू महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर समूचे शहर में उत्साह पसरा रहा. रास्ते भर व्यवसायियों, विभिन्न समाजों एवं संस्थाओं और शहरवासियों ने रंगोली व मांडने बनाकर तथा पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा के साथ ही अतिथियों का भव्य स्वागत किया एवं मरू महोत्सव के आयोजन के प्रति अपनी खुशी व्यक्त की.
यह भी पढ़ें...
शोभायात्रा में सीमा सुरक्षा बल के बैंड ने राजस्थानी गीतों की धुनों पर स्वर लहरियां बिखेरी. वहीं लोक वाद्यों की स्वर लहरियों पर कलाकारों के कई समूहों ने आकर्षक लोकनृत्य प्रस्तुत कर खूब मनोरंजन करते हुए मरुभूमि और राजस्थान की लोक संस्कृति का परिचय दिया. शोभायात्रा में सजे धजे ऊंटों पर सवार बीएसएफ के जवान व बीएसएफ की महिला टुकड़ी हाथों में तिरंगा लिए हुए थी. वहीं सजी धजी रंगीन पोशाकों में मंगल कलश धारण की हुई बालिकाएं अनुपम छटा बिखेर रही थी.

महोत्सव के दौरान सर्वाधिक रोचक प्रतियोगिता 'मिस्टर पोकरण' में सम्मिलित हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया. निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार फलौदी के 'अभिषेक छंगाणी' मिस्टर पोकरण चयनित हुए. वहीं महिलाओं में पोकरण निवासी 'अंतिमा खत्री' मिस पोकरण चयनित हुई.

साफा बांधो, मटका रेस, रस्साकशी प्रतियोगिता हुई
महोत्सव के दौरान आयोजित की गई अन्य प्रतियोगिताएं भी बहुत ही रोचक रही एवं दर्शकों का मन मोह लिया. इसमें महिलाओं की मटका रेस बहुत ही रोचक रही. जिसमें महिलाओं ने भाग लिया. उसमें श्रीमती केंकू विजेता रही. इसी प्रकार साफा बांधो प्रतियोगिता भी आकर्षक रही. इस प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए प्रतिभागियों 2.30 मिनट में अच्छी तरह से साफा बांधा, जिसमें भेरुलाल विजेता रहे. इसी प्रकार पुरुषों एवं महिलाओं के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता हुई जिसमें दोनों वर्गो में पीएल जिम की टीमें विजेता रही.
22 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगा महोत्सव
वैसे विश्व विख्यात मरु महोत्सव-2024 की विधिवत शुरुआत 22 फरवरी गुरुवार से हो रही है. 22 फरवरी से 24 फरवरी तक तीन दिवस तक उत्सव की जैसलमेर में धूम रहेगी. जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि मरु महोत्सव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियॉं पूर्ण कर ली गई हैं एवं महोत्सव को ध्यान में रखते हुए स्वर्ण नगरी जैसलमेर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं चौराहों की सजावट के साथ ही एतिहासिक स्थलों पर रंग बिरंगी रोशनी की गई है. देशी-विदेशी सैलानियों में भी मरु महोत्सव को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है.

इस प्रकार रहेगा कार्यक्रम
जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि 22 फरवरी को जैसलमेर में सुबह 8.30 बजे सोनार दुर्ग में स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर में आरती होगी, वहीं 9.30 बजे गड़ीसर झील से सोनार दुर्ग होते हुए पूनम सिंह स्टेडियम तक शोभा यात्रा निकलेगी. शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में सुबह 11 बजे आकाश में गोल्डन बलून छोड़ कर महोत्सव का आगाज किया जाएगा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. दोपहर 2 बजे से आईलव जैसलमेर फॉउन्डेशन द्वारा डाईन विथ जैसलमेर का आयोजन किया जायेगा.
ये प्रतियोगिता होंगी
शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से विदेशी पर्यटकों एवं भारतीयों की सहभागिता से साफा बांधों प्रतियोगिता, मूमल महेन्द्रा, मूछ प्रतियोगिता, मिस मूमल, मिसेज डेजर्ट, मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता का आयोजन होगा. शाम 6.30 बजे पूनमसिंह स्टेडियम में आईकन्स ऑफ जैसलमेर का सम्मान किया जायेगा. जिसमें पद्मश्री अनवर खान बईया एवं श्री पेपे खान को सम्मानित किया जायेगा. शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक सन्स ऑफ द सोईल्स कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें पदमश्री अनवर खान बईया, पेपे खान एवं मेरे राम आयेंगे फेम स्वाति मिश्रा द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. वहीं स्थानीय बॉलीवुड सेलिब्रिटी बैण्ड द्वारा भी प्रस्तुति दी जायेगी.