नगौर: गैस सिलेंडर बलास्ट में 3 भाइयों के मकान जले, लोगों ने बचाई 7 दिन की प्रसूता की जान

राजस्थान तक

Nagaur news: नागौर में गैस सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का महौल मच गया. घटना परबसर के चिताई गांव में बुधवार को हुई. जानकारी के अनुसार देर रात घर में रखा गैस सिलेंडर अचानक फट गया. हादसे में 3 सगे भाइयों के घर जलकर पूरी तरह से […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Nagaur news: नागौर में गैस सिलेंडर फटने का मामला सामने आया है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का महौल मच गया. घटना परबसर के चिताई गांव में बुधवार को हुई. जानकारी के अनुसार देर रात घर में रखा गैस सिलेंडर अचानक फट गया. हादसे में 3 सगे भाइयों के घर जलकर पूरी तरह से खाक हो गए. वहीं 3 भाईयों के घर में 15 सदस्य समय रहते बाहर निकल गए. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

इस दौरान घर में प्रसूता भी थी, उसको भी सकुशल बाहर निकल लिया. गुरुवार को आरएलपी पार्टी के प्रदेश कार्य कारिणी सदस्य प्रेमाराम खोकर घटना स्थल पर पहुंचे. फिर पूरे घटना क्रम को लेकर जिला प्रशासन को अवगत करवाया. परिजनों ने बताया की पूरे घटनाक्रम को लेकर रात में पिलवा थाना पुलिस को मामले में अवगत करवाया.

गौरतलब है कि परबतसर उपखंड के चितावा गांव की बावरियों की ढाणी में हादसा हुआ. खाना खाने के बाद सभी लोग सोने की तैयारी कर रहे थे. तभी अचानक गैस सिलेंडर फट गया. जिससे एक बार तो अफरा-तफरी मच रई. लेकिन समय रहते सभी लोग बाहर भागकर आ गए. जिससे बड़ी जनहानी टल गई.

यह भी पढ़ें...

परिजनों ने बताया कि कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और सभी लोग अपने घर से बाहर आ गए. रामप्रसाद के घर में 7 दिन पहले ही एक मासूम बच्ची का जन्म हुआ था. वह बच्ची और उसकी मां दोनों ही अंदर रह गई. काफी मस्कत करने पर उनको भी सकुशल बाहर निकाल लिया गया, नहीं तो हादसा बड़ा हो जाता. पूरे घटनाक्रम की मुख्य वजह यह आई कि सिलेंडर के पास चूल्हा जल रहा था. इसी के चलते सिलेंडर ने आग पकड़ ली. पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है.

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: यूट्यूबर-सिंगर पर 20 लाख रुपए की लूट का आरोप, कर्जा चुकाने के लिए रची ये साजिश, जानें पूरा मामला

    follow on google news