Phalodi Satta Bazar: राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान हुआ और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित हो गए. बीजेपी को बहुमत से 14 सीटें अधिक मिल गई है. लेकिन पार्टी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर मंथन जारी है. 8 दिन बीतने के बाद भी सीएम (Rajasthan CM) की घोषणा नहीं हो सकी है. वहीं, फलोदी के बाजार में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चाए गर्म है. जब पहले दिन चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से अलग-अलग तरह के कयास सामने आ रहे हैं. इन सबके बीच वसुंधरा राजे के निवास पर कई सारे विधायक पहुंचे तो स्थिति बदल गई. इसके बाद वसुंधरा राजे नंबर-1 पर आ गई. अब वसुंधरा राजे सबसे कम भाव के साथ सीएम की मजबूत दावेदार बनी है.
पिछले 8 दिनों में सीएम उम्मीदवारों को फलोदी सट्टा बाजार ने भी अलग-अलग भाव बता दिया है. जिसमें सबसे आगे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हैं तो वहीं, इस लिस्ट में अश्विनी वैष्णव, बालकनाथ, अर्जुनराम मेघवाल और ओम बिड़ला भी शामिल हैं.
राजे पर 1 रुपए से भी कम भाव
बीते दिन तक वसुंधरा राजे नंबर-1 पर रही, उनका भाव 0.90 पैसे बताया जा रहा है. वहीं दूसरे स्थान पर अश्विनी वैष्णव रहे, जिनका भाव 1.20 रुपए चल रहा है. इसके बाद तीसरे स्थान पर ओम मोथुर 1.50 रुपए, चौथे स्थान पर गजेंद्र सिंह शेखावत 1.40 रुपए और पांचवें स्थान पर ओम बिरला 1.75 रुपए का भाव चल रहा है. लेकिन आज अश्विनी वैष्णव नंबर-1 पर आ गए हैं और वसुंधरा राजे दूसरे नंबर पर आ गई है.