राजस्थान बीजेपी में हलचल तेज, कई मंत्रियों की कुर्सी जाना तय, मदन राठौड़ ने दिए संकेत!

ललित यादव

Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी में हलचल तेज हो गई है. प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कुछ मंत्रियों को हटाकर पार्टी संगठन में शामिल करने की बात कही है. उन्होंने कहा, संगठन सबसे ऊपर है.

ADVERTISEMENT

Rajasthan Politics
Rajasthan Politics
social share
google news

Rajasthan Politics: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पार्टी संगठन में बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि कुछ मंत्रियों को हटाकर उन्हें संगठन में अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. राठौड़ के इस बयान से प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और इसे भजनलाल सरकार के आगामी मंत्रिमंडल फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है.

संगठन सर्वोपरि: राठौड़ 

मदन राठौड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी कुछ मंत्रियों को संगठन में लेने पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा, संगठन में काम करने वाले कुछ पदाधिकारियों को सरकार में भी भेजा जा सकता है.

राठौड़ ने कहा, भाजपा में संगठन सर्वोपरि है और कार्यकर्ता सिर्फ एक सिपाही की तरह होता है, जिसे आवश्यकतानुसार किसी भी मोर्चे पर भेजा जा सकता है. उन्होंने कहा, "सिपाही को किस मोर्चे पर भेजना है, यह तो संगठन तय करेगा." हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि ये सभी बदलाव आवश्यकता होने पर ही किए जाएंगे और इसका समय आने पर खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलें

राठौड़ के इस बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. इस बयान को भजनलाल सरकार में जल्द होने वाले मंत्रिमंडल फेरबदल से जोड़कर देखा जा रहा है. जिसमें कुछ मंत्रियों को हटाया जा सकता है और उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है. वहीं, संगठन के कुछ प्रमुख पदाधिकारियों को भी सरकार में पद मिल सकते हैं.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा में लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों का इंतजार हो रहा है. पार्टी के सूत्रों की मानें तो यह इंतजार राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर फैसला होने के बाद खत्म हो सकता है. इसके बाद ही राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार और प्रदेश कार्यकारिणी का गठन संभव है.

Rajasthan: राजस्थान में पंचायत चुनाव की उलटी गिनती शुरू, परिसीमन रिपोर्ट से जुड़ी अहम खबर आई!   

    follow on google news