उदयपुर: मटकी फोड़ने के दौरान स्कूल में गिरा पिलर, 2 छात्राओं की मौत, 3 घायल

Satish Sharma

Pillar fell in Udaipur school: उदयपुर (udaipur news) के एक सरकारी स्कूल में बुधवार को जन्माष्टमी (Janmashtami) सेलिब्रेशन दो छात्राओं के लिए काल बनकर आया. स्कूल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान छत पर ध्वजारोहण के लिए लगा पाइप का पिलर छात्राओं के ऊपर गिर गया. इससे गंभीर रूप से घायल दो छात्राओं की मौत […]

ADVERTISEMENT

उदयपुर: मटकी फोड़ के दौरान स्कूल में गिरा पिलर, 2 छात्राओं की मौत, 3 घायल
उदयपुर: मटकी फोड़ के दौरान स्कूल में गिरा पिलर, 2 छात्राओं की मौत, 3 घायल
social share
google news

Pillar fell in Udaipur school: उदयपुर (udaipur news) के एक सरकारी स्कूल में बुधवार को जन्माष्टमी (Janmashtami) सेलिब्रेशन दो छात्राओं के लिए काल बनकर आया. स्कूल में मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान छत पर ध्वजारोहण के लिए लगा पाइप का पिलर छात्राओं के ऊपर गिर गया. इससे गंभीर रूप से घायल दो छात्राओं की मौत हो गई जबकि 3 तीन घायल हो गईं.

मामला उदयपुर की गिर्वा पंचायत समिति के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोगी तालाब का है. यहां बुधवार दोपहर करीब 12 बजे मटकी फोड़ में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स इकट्‌ठा हुए थे. कुछ स्टूडेंट्स पोर्च में और कुछ बाहर थे. मटकी फोड़ के लिए रस्सी टंकी के अलावा स्कूल की छत पर ईंटों से बने पिलर के पाइप से बांधी गई थी. रस्सी का खिंचाव पिलर सह नहीं पाया और टूटकर नीचे खड़ी पांच छात्राओं के ऊपर गिर गया.

पिलर के गिरते ही छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया. छात्राओं को तुरंत निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने नारायणी (17) और राधा (12) को मृत घोषित कर दिया गया. तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. सूचना पर कलेक्टर और ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए. हादसे के बाद स्कूल परिसर में ग्रामीण जमा हो गए. फिलहाल किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: नागौर: शिक्षक दिवस पर सरकारी टीचर और नाबालिग छात्रा के बीच अश्लील चैट हुई वायरल

    follow on google news