मालवीया को लोकसभा टिकट के बाद कांग्रेस नेता ने लगाए 15 हजार के घपले के आरोप, BJP में भी होने लगा विरोध!

Rajesh Soni

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राजस्थान के 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बांसवाड़ा से कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे और हाल ही में बीजेपी ज्वॉइन करने वाले महेंद्रजीत सिंह मालवीया के टिकट ने खलबली मचा दी है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राजस्थान के 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बांसवाड़ा से कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे और हाल ही में बीजेपी ज्वॉइन करने वाले महेंद्रजीत सिंह मालवीया के टिकट ने खलबली मचा दी है. हलचल कांग्रेस में ही नहीं, बल्कि बीजेपी में भी है. बीजेपी में इसे लेकर अंदरखाने विरोध भी तेज हो गया है. वहीं, पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने मालवीया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि मालवीय ने 40 साल कांग्रेस का खाया, गरीबों का गला दबा के खाया. अब चाहे विधानसभा चुनाव लड़े या लोकसभा का, जनता बख्शेगी नहीं. उन्होंने कहा कि मालवीय ने कितना खाया है, 5 बार जिला प्रमुख, 4 बार विधायक, 2 बार मंत्री रहे. कुछ लोग चला रहे हैं कि 15 हजार करोड़ का घपला किया, इसलिए बीजेपी में जाना ही पड़ा.  

इस बयान के बाद मालवीया ने भी बामनिया पर जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पूर्व राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया की बीजेपी सरकार जांच कराएगी. इसलिए बामनिया को बौखलाहट हो गई और मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.

 

 

मालवीया के खिलाफ बीजेपी नेता ने भी खोला मोर्चा 

इधर, स्थानीय तौर पर बीजेपी कई धड़ों में बंटती नजर आ रही है. दरअसल, बांसवाड़ा में बीजेपी के भीतर धनसिंह रावत और हकरु मईड़ा हमेशा ही आमने-सामने नजर आए हैं. जबकि मालवीया धनसिंह रावत के समधी हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए दावेदारी जता रहे मईड़ा की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है. इसके चलते वो अब पार्टी कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं.

बता दें कि उन्होंने मालवीया को टिकट देने का विरोध करते हुए कहा था कि जिन्हें जेल में भेजना चाहिए था, उन्हें पार्टी ने टिकट देकर सम्मान दिया है. साथ ही कहा कि हम 40 साल मालवीय के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे, उनके भ्रष्टाचार के मामले उठाए. जिसके खिलाफ ईडी की जांच होनी चाहिए थी, उसे पार्टी ने टिकट दे दिया. पार्टी ने टिकट दिया है तो पार्टी जाने. जिसको जेल जाना था उसे पार्टी ने सम्मान दिया, अब हम कुछ नहीं बोलना चाहते.

यह भी पढ़ें...

 

    follow on google news
    follow on whatsapp