Rajasthan कांग्रेस विधायकों की गुटबाजी को जयराम रमेश ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, पार्टी महासचिव ने कही ये बात
Jairam ramesh Press confrence: राजस्थान (rajasthan news) के भरतपुर में आज कांग्रेस (congress) नेता जयराम रमेश पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बात की. इस दौरान कांग्रेस सरकार की अच्छी योजना और काबिलियत के बारे में बखान किया. साथ ही उन्होंने पिछले 5 साल के दौरान पार्टी के भीतर गुटबाजी पर भी चर्चा की. वहां मौजूद […]
ADVERTISEMENT

Jairam ramesh Press confrence: राजस्थान (rajasthan news) के भरतपुर में आज कांग्रेस (congress) नेता जयराम रमेश पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बात की. इस दौरान कांग्रेस सरकार की अच्छी योजना और काबिलियत के बारे में बखान किया. साथ ही उन्होंने पिछले 5 साल के दौरान पार्टी के भीतर गुटबाजी पर भी चर्चा की. वहां मौजूद एक पत्रकार ने सवाल किया कि कांग्रेस सरकार के विधायकों को गुटबाजी के चलते होटल में क्यों रहना पड़ा और सचिन पायलट को नकारा निकम्मा क्यों कहना पड़ा?
इस सवाल के जवाब में जयराम रमेश ने कहा कि जो हुआ वह हो गया और वह दुर्भाग्यपूर्ण था. आज कांग्रेस के सभी नेता एक ही आवाज में बात कर रहे हैं और मिलकर काम कर रहे हैं. जो गुटबाजी हुई, उसका जब इतिहास लिखेंगे तब देखा जाएगा. फिलहाल इसके बारे में कुछ नहीं कहना है. ऐसी घटना होनी नहीं चाहिए थी, लेकिन कई बार हो जाती है.
‘मोदी तो ऐसे विश्वगुरु जो गलती से भी सच नहीं बोलते’
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी तो ऐसे विश्व गुरु है, जो कभी गलती से भी सच्चाई नहीं बोलते हैं. इसकी मिसाल चुनाव प्रचार के दौरान आपको मिलती रहेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रोजगार का रास्ता ही बंद कर दिया और अग्निवीर स्कीम शुरू कर दी, जो हमारी आर्मी का राजनीतिकरण है. इस योजना का सभी ने विरोध किया था. खासकर आर्मी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर नहीं चल सकती.