फलोदी सट्टा बाजार का बड़ा दावा, ओम बिड़ला बनेंगे राजस्थान के CM? जानें ये समीकरण
सट्टा बाजार की मानें तो कांग्रेस से यदि जीत का अंतर कम हुआ तो वहां बिड़ला को सीएम घोषित करना जोखिम भरा होगा. यहां राजे गेम करके गहलोत का साथ दे सकती हैं और उनकी मदद से कांग्रेस पार्टी की सरकार बन सकती है.
ADVERTISEMENT

Phalodi Satta bazar big claims: राजस्थान (rajasthan election 2023) के जोधपुर जिले से करीब सवा सौ किमी दूर फलोदी (phalodi satta bazar) में सटोरियों ने एग्जिट पोल के बीच बड़ा दावा किया है. सटोरियों ने एक तरफ BJP की सरकार बनने का दावा किया वहीं उन्होंने CM फेस को लेकर नई चर्चा छेड़ दी है. सट्टा बाजार की मानें तो बीजेपी यदि पूर्ण बहुमत में आई तो पार्टी हाईकमान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को सीएम बना सकता है.
सट्टा बाजार की मानें तो कांग्रेस से यदि जीत का अंतर कम हुआ तो वहां बिड़ला को सीएम घोषित करना जोखिम भरा होगा. यहां राजे गेम करके गहलोत का साथ दे सकती हैं और उनकी मदद से कांग्रेस पार्टी की सरकार बन सकती है.
फलोदी सट्टा बाजार में किसको कितनी सीट
एक्जिट पोल के नतीजों के बीच फलोदी के सट्टा बाजार में बीजेपी को 115-117 और कांग्रेस को 69-71 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. ध्यान देने वाली बात है कि वोटिंग से पहले भी सट्टा बाजार के दावों में बीजेपी को बढ़त लेते बताया गया है. सट्टा बाजार की मानें तो इस बार भी अल्टरनेट सरकार का रिवाज कायम रहेगा.
निर्दलीय और बागी बिगाड़ सकते हैं खेल
सट्टा बाजार इस बार निर्दलीय और बागियों को 16-18 सीटें मिलने की बात कह रहा है. यानी बीजेपी और कांग्रेस के जीत के बीच सीटों का गैप कम हुआ तो बागी खेल कर जाएंगे. चर्चा इस बात की भी है कि रिजल्ट से पहले कांग्रेस और बीजेपी अपने उन बागियों को साधने में लग गई हैं जिनके जीत के चांसेज ज्यादा हैं.
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ें:
राजस्थान में इस बार राज बदलेगा या रिवाज? फलोदी सट्टा बाजार से सामने आई बड़ी बात