Rajasthan: देवर ने भाभी को पड़ोसी के साथ इस हाल में देख लिया, फिर हुआ वो जिसने सबको झकझोर दिया

प्रमोद तिवारी

Rajasthan: शाहपुरा जिले (Shahpura) के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों में बाधा बन रहे देवर को उसकी भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिल मौत के घाट उतार दिया. हनुमान नगर थाना पुलिस ने हत्या की आरोपी भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. इसके देवर का शव पुलिस को बनास नदी […]

ADVERTISEMENT

Rajasthan: देवर ने भाभी को पड़ोसी के साथ इस हाल में देख लिया, फिर हुआ वो जिसने सबको झकझोर दिया
Rajasthan: देवर ने भाभी को पड़ोसी के साथ इस हाल में देख लिया, फिर हुआ वो जिसने सबको झकझोर दिया
social share
google news

Rajasthan: शाहपुरा जिले (Shahpura) के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों में बाधा बन रहे देवर को उसकी भाभी ने अपने प्रेमी के साथ मिल मौत के घाट उतार दिया. हनुमान नगर थाना पुलिस ने हत्या की आरोपी भाभी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. इसके देवर का शव पुलिस को बनास नदी में तैरता हुआ मिला था.

हनुमान नगर थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि इसी महीने के 18 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में बहने वाली बनास नदी के किनारे धुवाला गांव के निकट एक युवक का शव पानी में तैर रहा है. पुलिस ने उसकी पहचान डिग्गी के गणेश माली के रूप में कार्रवाई. शव के चेहरे पर चोट के निशान थे और उसके हाथ रस्सी से बंधे हुए थे.

पड़ोसी के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम

युवक की पहचान के बाद उसके परिजनों ने उसकी हत्या का संदेह व्यक्त किया था. पुलिस ने गहनता से अनुसंधान करने के बाद युवक गणेश माली की हत्या का पर्दाफाश किया तो सभी सकते में आ गए. पुलिस अनुसंधान में पता चला कि युवक गणेश की भाभी का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से अवैध प्रेम संबंध चल रहा था. इसका पता उसके देवर गणेश को लग गया था. जिससे भाभी ने अपने प्रेमी की मदद से देवक की हत्या करने में भी कोई गुरेज नहीं किया.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

हनुमान नगर थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में डिग्गी थाना क्षेत्र के धन राज सिंह राजपूत और उसकी प्रेमिका नोरती माली को गिरफ्तार कर लिया है. धनराज सिंह और नोरती पड़ोस में रहते थे और उनके बीच में अवैध संबंध थे. नोरती धनराज सिंह के खेत पर मजदूरी करती थी और यह सिलसिला पिछले चार-पांच महीने से चल रहा था और उसके देवर गणेश मलिक को इसकी खबर लग गई थी उसे रास्ते से हटाने के लिए भाभी और उसके प्रेमी ने मिलकर 16 और 17 अक्टूबर की दरमियान रात को उसके साथ मारपीट कर उसे रस्सी से बांधकर मार हुआ समझ कर बनास नदी में धुवाला पुलिया के नीचे फेंक दिया था. इस वारदात में उन्होंने एक कार का भी उपयोग किया था.

गैरमर्द के साथ रह रही विवाहिता ने घट स्थापना की रात किया ऐसा कि सबकी रूह कांप गई

    follow on google news
    follow on whatsapp