Rajasthan: खाटूश्याम जा रही बस और ट्रेलर में टक्कर, एक दर्जन श्रद्धालु घायल, हाइवे पर मचा हाहाकार

संतोष शर्मा

Rajasthan: अलवर जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे 48 पर दहमी गांव के पास ट्रेलर और प्राइवेट बस के बीच हुई टक्कर के बाद बस नाले में जा गिरी. जिससे बस में सवार एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये. घटना के बाद नेशनल हाइवे पर हाहाकार मच गया. आसपास मौजूद लोगों ने […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Rajasthan: अलवर जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाइवे 48 पर दहमी गांव के पास ट्रेलर और प्राइवेट बस के बीच हुई टक्कर के बाद बस नाले में जा गिरी. जिससे बस में सवार एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये. घटना के बाद नेशनल हाइवे पर हाहाकार मच गया. आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को बस से निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

सूचना के बाद बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवे पर लगे जाम को खुलवाया. बस दिल्ली से खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे श्रदालुओं से भरी हुई थी. घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. बहरोड़ पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया कि सुबह 5.30 बजे के करीब बस और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई जिससे एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

मामले की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस के द्वारा क्रेन मंगाकर दोनों वाहनों के एक साइड कर यातायात सुचारु से चालू करवाया है. घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. हादसा के दौरान बस में सभी श्रद्धालु सो रहे थे और अचानक से तेज धमाके के बाद उनकी आंख खुली तो यह हादसा पाया. दुर्घटना के बाद बस में हड़कंप मच गया और अपनी जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे. हादसे के बाद ट्रेलर चालक व खलासी ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गए. घायल श्याम भक्तों के बारे में पुलिस अभी जानकारी जुटा रही है .

यह भी पढ़ें...

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बहरोड दहमी गांव के पास दिल्ली से खाटूश्यामजी जा रही प्राइवेट बस व ट्रेलर में टक्कर हो जाने से बस में हाहाकार मच गया. साथ ही घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए. जिनको एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना सुबह करीब 5:30 की जहां पर बहरोड़ के दहमी गांव के पास दिल्ली से खाटूश्यामजी जा रही बस के आगे ट्रेलर चालक ने ओवरटेक करते समय अचानक ब्रेक लगा ली, जिससे बस ट्रेलर से जा टकराई और यह हादसा हो गया. गनीमत रही बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. बस चालक ने बस को नाले में दे दिया. वहीं बस में सवार श्रद्धालुओं ने बताया कि दिल्ली से बाबा श्याम के दरबार में दर्शन करने जा रहे थे और जैसे ही बहरोड के पास पहुंचे तो बराबर चल रहे ट्रेलर चालक के द्वारा ओवरटेक करने के चक्कर में बस के आगे ट्रेलर लगा दिया जिससे यह हादसा हो गया.

राजस्थान के इस जिले में अजीबोगरीब पंरापरा, साल में दो बार इसलिए किया जाता है रावण दहन

    follow on google news
    follow on whatsapp