Rajasthan: कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर का राजघाट पर नहीं होने दिया अंतिम संस्कार- बीजेपी MLA का आरोप
Bikaner: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ आग उगलने वाले बीजेपी नेता मदन दिलावर बीकानेर में दो कदम आगे निकल गए. यहां के खाजूवाला में दलित युवती के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले पर बोलते हुए दिलावर अपने खुद के दिल का दर्द नहीं संभाल पाए. कांग्रेस को दलित […]
ADVERTISEMENT

Bikaner: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ आग उगलने वाले बीजेपी नेता मदन दिलावर बीकानेर में दो कदम आगे निकल गए. यहां के खाजूवाला में दलित युवती के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले पर बोलते हुए दिलावर अपने खुद के दिल का दर्द नहीं संभाल पाए. कांग्रेस को दलित और पिछड़ी जातियों का परंपरागत विरोध होने और शोषण करने का आरोप लगाते हुए मदन दिलावर ने अपने ऊपर दर्ज हत्या के मुकदमे को लेकर मुख्यमंत्री, पीसीसी अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस के एक पदाधिकारी पर बरस पडे.
मदन दिलावर ने अपने खिलाफ मुकदमे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चुनौती देते हुए भाषा की मर्यादा तक भूल गए. जब राजस्थान तक ने राज्य के मुख्यमंत्री के लिए उनके शब्दों के चयन और भाषा पर सवाल किया तो दिलावर के तेवर ढीले पड़ गए.
षड़यंत्र करके केस दर्ज करवाया
दिलावर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बाबा साहब का अंतिम संस्कार राजघाट पर नहीं होने दिया. यहां तक कि संसद भवन में उनकी तस्वीर तक नहीं लगने दी. डॉ अंबेडकर को कांग्रेस सरकार के शासन काल में भारत रत्न तक नहीं दिया गया और यहां प्रदेश में अशोक गहलोत, डोटासरा और पीसीसी के सचिव ने षड़यंत्र करके उनके खिलाफ हत्या के संगीन जुर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया.
यह भी पढ़ें...
सरकार हत्यारों और बलात्कारियों के साथ खड़ी हो गई
दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में दिलावर ने कहा कि राजस्थान की सरकार हत्यारों और बलात्कारियों के साथ खड़ी हो गई है और स्थानीय विधायक और मंत्री गोविंद राम मेघवाल इलाके के अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. दिलावर ने यह भी कहा कि बीकानेर के कांग्रेस विधायक और तीन-तीन कैबिनेट मंत्री घटना के चार दिन बाद भी पीड़ित परिवार का दर्द जानने के लिए उनके घर तक नहीं गए. राज्य में कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात के अलावा दिलावर ने प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामलों पर भी सरकार पर जमकर नोट बटोरने का आरोप लगाया.