Rajasthan: जयपुर में गधे खा रहे गुलाब जामुन, अनूठे प्रदर्शन को लेकर सामने आई यह वजह

विशाल शर्मा

Jaipur News: गुलाब जामुन का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. यदि गुलाब जामुन (Gulab Jamun) का जिक्र भी हो जाए तो उसका स्वाद लेना हर कोई इंसान चाहेगा. लेकिन कभी देखा है इंसान तो इंसान गधे भी गुलाब जामुन खाने में पीछे नहीं है. जी हां ऐसा ही एक मामला राजस्थान […]

ADVERTISEMENT

Rajasthan: जयपुर में गधे खा रहे गुलाब जामुन, अनूठे प्रदर्शन को लेकर सामने आई यह वजह
Rajasthan: जयपुर में गधे खा रहे गुलाब जामुन, अनूठे प्रदर्शन को लेकर सामने आई यह वजह
social share
google news

Jaipur News: गुलाब जामुन का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. यदि गुलाब जामुन (Gulab Jamun) का जिक्र भी हो जाए तो उसका स्वाद लेना हर कोई इंसान चाहेगा. लेकिन कभी देखा है इंसान तो इंसान गधे भी गुलाब जामुन खाने में पीछे नहीं है. जी हां ऐसा ही एक मामला राजस्थान (Rajasthan News) के जयपुर में सामने आया है, जहां अनूठे प्रदर्शन (Unique Performance) के तहत लोगों ने गधे को गुलाब जामुन खिलाए गए. जयपुर के चांदपोल हनुमान मंदिर के बाहर हुए इस अनूठे प्रदर्शन में गधों को गुलाब जामुन खाते देख लोगों की भीड़ जमा हो गई. हर कोई हैरत में था भला अब गधों की भी मौज लग गई.

ऐसा अनूठा प्रदर्शन करने वाली राष्ट्रीय वीर गुर्जर सेना की प्रदेश अध्यक्ष आंचल अवाना ने बताया कि राजस्थान में बढ़ते भ्रष्टाचार के विरोध में गधों को गुलाब जामुन खिलाए गए. क्योंकि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और कैसे कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचारी रिश्वत खाते हैं, ऐसा गधों को सांकेतिक रूप से गुलाब जामुन खाने से अंदाजा लगाया जा सकता है. आज राजस्थान में भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं को शर्म आनी चाहिए जिनकी मिली भगत से भ्रष्टाचार अपने चरम पर है.

हर तरफ भ्रष्ट नेता और अधिकारी बैठे: संजय राजपुरोहित

वहीं रामनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय राजपुरोहित ने बताया कि हाल ही में कांग्रेस की शहरी सरकार की मुखिया यानी नगर निगम हैरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर के पति को एसीबी ने घर लाखों रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया और फिर मेयर को सरकार ने सस्पेंड कर दिया उससे अंदाजा लगाना आसान है की कांग्रेस कितनी भ्रष्ट है. यही नहीं यह तो सिर्फ छोटी-छोटी मछलिया हैं जबकि बड़े भ्रष्ट मगरमच्छ तो हाथ ही नहीं लगते है. ऐसे में आखिर जनता जाए तो जाए कहा? हर तरफ भ्रष्ट नेता और अधिकारी बैठे हैं. जिससे त्रस्त जनता ने सड़कों पर उतरकर गधों को ही गुलाब जामुन खिलाना उचित समझा.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें:अजब-गजबः सांड ने गाय के साथ लिए सात फेरे, अनूठी शादी की हो रही चर्चा

    follow on google news