राजस्थान: महिला को बाइक पर घसीट ले गई पुलिस! विरोध करने पर युवक और नाबालिग को उठाया, गांव में बवाल

न्यूज तक

भिवाड़ी में पुलिस ने खेत में काम कर रही महिला को बिना महिला पुलिसकर्मी के जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने की कोशिश की. विरोध करने पर एक युवक को उसके नाबालिग बेटे के साथ हिरासत में ले लिया गया.

ADVERTISEMENT

Rajasthan Viral Video
Rajasthan Viral Video
social share
google news

राजस्थान के भिवाड़ी इलाके में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. दरअसल ये मामला बावनठेड़ी गांव का है, यहां खेत में छापा मारने पहुंची पुलिस ने वहां काम कर रही महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की गई. 

पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने वहां खेत में काम करने वालों महिलाओं के साथ बदसलूकी की और एक गर्भवती महिला रेखा के साथ भी हाथापाई की. जब रेखा ने उनकी इस हरकत का विरोध किया, तो पुलिसकर्मियों ने उसे धक्का देकर बेहोश कर दिया.

महिला पुलिसकर्मी के बिना ही ले जाने की कोशिश

इस पूरी घटना के दौरान वहां एक भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी, बावजूद इसके पुलिस ने उन महिलाओं को जबरन बाइक पर बिठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की. इस पूरी घटना का वीडियो आस-पास के लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद गांव में आक्रोश फैल गया. 

यह भी पढ़ें...

गांव वाले करने लगे हाईवे जाम

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों की इस हरकत से नाराज होकर बड़ी संख्या में लोग जमा होने लगें और अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए बल का भी इस्तेमाल किया और लाठीचार्ज भी की.

पहले हिरासत में लिया गया फिर छोड़ा गया

इस पूरे हंगामे के बीच पुलिस ने हाईवे जाम करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया, हालांकि बाद में गांव वालों और कांग्रेस नेताओं के विरोध के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. फिलहाल इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

ग्रामीणों की मांग 

इस पूरे मामले में गांववालों ने पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि वो महिलाएं केवल चारा लेने गई थीं और पुलिस ने उनके साथ जबरदस्ती की. ग्रामीणों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather: पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    follow on google news