Rajasthan: 'PM मोदी ने किया बंटाधार', नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले- 'लातों के भूत हैं बातों से मानेंगे नहीं'
Rajasthan: गुरुवार को अलवर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जहां-जहां पीएम ने उद्घान किया वहां का बंटाधार हो गया.
ADVERTISEMENT

Rajasthan: राजस्थान में विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है.नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी विधानसभा से लेकर जनता के बीच लगातार भजनलाल सरकार को घेर रहे हैं. गुरुवार को अलवर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जहां-जहां पीएम ने उद्घान किया वहां का बंटाधार हो गया.
टीकाराम जूली ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले आकाशवाणी हुई. शंकराचार्य ने भी राम मंदिर का उद्घाटन करने से मना किया था. लेकिन उन्होंने कर दिया और आज राम मंदिर की छत टपक रही है. नई लोकसभा का उद्घाटन किया. तो बारिश में उसकी भी छत टपकने लगी. प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में जिस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. उसकी दीवार गिर गई. जिन हाईवे और सड़कों का उद्घाटन किया वो धस गई. जिन एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. वहां छत गिर गई और अब तो अटल टर्नल भी पानी में बह गया. जूली ने कहा कि जहां जहां इन जैसों के पैर पड़े हैं. वहां-वहां बंटाधार होता जा रहा है.
लातों के भूत हैं बातों से मानेंगे नहीं
जूली विधानसभा हो या उसके बाहर हमेशा प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर हमलावर रहते हैं. अलवर में कांग्रेस की तरफ से मिनी सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान टीकाराम जूली ने जमकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार में हमला बोला. जूली ने कहा कि आप जनता समझ चुकी है कि यह लोग संविधान के खिलाफ और संविधान को कमजोर करना चाहते हैं. इसके उदाहरण आगे भी बहुत देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान का यह पहला धरना है, जो शांतिपूर्ण तरीके से है. लेकिन अब शांति से काम नहीं चलेगा. लातों के भूत हैं बातों से मानेंगे नहीं. जब तक ऑफिस के अंदर जाकर इन लोगों से जवाब नहीं मांगेंगे. यह लोग काम करने वाले नहीं है. ऐसी शांति से तो रोज धरने देकर चले जाओ. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें...
संविधान से चलने वाली सरकार नहीं है
जूली ने अपील करते हुए कहा कि जहां कहीं भी अत्याचार हो रहा है. आम आदमी की सुनवाई नहीं हो रही. वहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व नेताओं को पहुंचकर उनकी लड़ाई लड़नी है. क्योंकि यह सरकार संविधान से चलने वाली सरकार नहीं है. यह सरकार आम जनता की सुनने वाली सरकार नहीं है. जो निर्णय सरकार के हो रहे हैं, वो गरीबों के हित में नहीं है. राजस्थान में गरीब का इलाज बंद कर दिया. गरीब की बिजली, पानी व स्कॉलरशिप बंद कर दी है. गरीबों को एजुकेशन बेहतर नहीं मिल रही है. प्रदेश की भजनलाल सरकार इंग्लिश मीडियम स्कूल भी बंद करना चाहती थी. लेकिन लोगों ने बंद करने नहीं दिया.