राजस्थान में एक बार फिर सामने आई पुलिस की दादागिरी, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल!
वीडियो बाडमेर का है जिसमें एक पुलिसकर्मी रात के अंधेरे में एक होटल के आगे सो रहे युवक को बाल पकड़कर घसीटते हुए ले जा रहा है.
ADVERTISEMENT

राजस्थान (Rajasthan News) में एक बार फिर से पुलिस के द्वारा अपना रौब दिखाने और आम आदमी को परेशान करने का मामला सामने आया है. इसका पता उस समय चला जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो बाडमेर (Barmer Viral Video) का है जिसमें एक पुलिसकर्मी रात के अंधेरे में एक होटल के आगे सो रहे युवक को बाल पकड़कर घसीटते हुए ले जा रहा है.
मामला बाड़मेर जिले के धनाऊ थाना क्षेत्र का है. वीडियो संज्ञान में आने के बाद अब पुलिस (Rajasthan Police) ने भी मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वीडियो 14 अगस्त की रात करीब 12:30 बजे का है. मामले को लेकर एएसआई को लाइन हाजिर किया गया है.
पीड़ित ने बताया क्या है पूरा मामला?
पीड़ित सत्तार खान ने बताया कि मैं मक्की का ठेला लगाता हूं. 14 अगस्त की रात को गुजरात से बस में मेरा माल आने वाला था. रास्ते में बस खराब होने से लेट हो गई और मेरा घर यहां से 2 किलोमीटर दूर हैं तो मैं होटल के आगे चारपाई पर ही सो गया. पीड़ित का आरोप है कि रात में करीब 12 बजकर 3 मिनट पर धनाऊ थाने के एएसआई लाखाराम आए. उन्होंने बेवजह मेरे साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की और फिर बाल पकड़कर घसीटते हुए ले गए. होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई.
यह भी पढ़ें...
इस मामले को लेकर चौहटन डीएसपी कृतिका यादव का कहना है कि वीडियो आज ही हमारे संज्ञान में आया है. वीडियो में दिखने वाले धनाऊ थाने के एएसआई लाखाराम है, जो उस दिन रात्रि गश्त में थे. बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीणा ने एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच करवा रहे हैं.
पीड़ित का भाई बोला- SP से मिलेंगे
पीड़ित के भाई का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने मेरे भाई समेत 2-3 अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की है. हम थाने जा रहे हैं और जरूरत पड़ी तो बाड़मेर एसपी से भी मिलेंगे.