Rajasthan Politics: भाजपा संगठन में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, इन नेताओं को दी जगह, देखें

राजस्थान तक

Rajasthan Politics: राजस्थान में होने वाले 2023 विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) को देखते हुए भाजपा (BJP) ने अपने संगठन में बदलाव किया है. शनिवार देर रात बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की नई सूची जारी की गई है. इस लिस्ट में 29 नेताओं को जगह दी गई है. सीपी जोशी के अध्यक्ष बनने के बाद […]

ADVERTISEMENT

Rajasthan Politics: भाजपा संगठन में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, इन नेताओं को दी जगह, देखें
Rajasthan Politics: भाजपा संगठन में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, इन नेताओं को दी जगह, देखें
social share
google news

Rajasthan Politics: राजस्थान में होने वाले 2023 विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) को देखते हुए भाजपा (BJP) ने अपने संगठन में बदलाव किया है. शनिवार देर रात बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की नई सूची जारी की गई है. इस लिस्ट में 29 नेताओं को जगह दी गई है. सीपी जोशी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रदेश संगठन की नई कार्यकारिणी गठित की गई है.

आगामी चुनावी रण को देखते हुए बीजेपी ने अपनी नई सूची में 11 उपाध्यक्ष, 5 महामंत्री, 10 प्रदेश मंत्री, एक कोषाध्यक्ष, एक सह कोषाध्यक्ष को नियुक्त किया है. सीपी जोशी के अध्यक्ष बनने के बाद से उनकी नई टीम को इंतजार किया जा रहा था. अब अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने आगामी चुनावी के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. 

ये बनाए गए प्रदेश उपाध्यक्ष

इस सूची में 3 सांसद को उपाध्यक्ष बनाया गया है, वहीं कई वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है इनमें अलवर सांसद बाबा बालक नाथ योगी, टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, नागौर से पूर्व सांसद सीआर चौधरी शामिल हैं. वहीं नारायण पंचारिया, सरदार अजय पाल, मुकेश दाधीच, संतोष अहलावत, चुन्नीलाल गरासिया, प्रभु लाल सैनी, जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगड़ी को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है.

यह भी पढ़ें...

ये प्रदेश महामंत्री

नई पदाधिकारियों की इस सूची में 5 महामंत्री बनाए गए हैं, इनमें भजनलाल शर्मा, सांसद दीया कुमारी, जगबीर छावा, दामोदर अग्रवाल और मोती लाल मीणा का नाम शामिल है.

इन्हें बनाया गया प्रदेश मंत्री 

11 नए प्रदेश मंत्रियों में विजेंद्र पूनिया, प्रियंका मेघवाल बालान, वासुदेव चावला, भानु प्रताप सिंह, नीलम गुर्जर, डॉ महेंद्र कुमावत, हीरालाल नागर, सांवलाराम देवासी, अनंतराम बिश्नोई, श्री कृष्णा कटारा और पिंकेश पोरवाल शामिल हैं. वहीं पंकज गुप्ता कोषाध्यक्ष और डॉ. श्याम अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

कई पुराने पदाधिकारियों पर भरोसा

नई टीम में कुछ पुराने पदाधिकारियों पर एक बार फिर से भरोसा जताया गया है, इनमें अजयपाल सिंह, मुकेश दाधीच को फिर से उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं भजन लाल शर्मा और दिया कुमारी का महामंत्री पद बरकरार रखा गया है. इसके अलावा 2 प्रदेश मंत्री का प्रमोशन कर उन्हें उपाध्यक्ष बनाया गया है. इनमें जितेंद्र गोठवाल और श्रवण सिंह का नाम शामिल है. वहीं पुरानी टीम में रहे विजेंद्र पूनिया, पंकज गुप्ता को कोषाध्यक्ष और श्याम अग्रवाल को सह कोषाध्यक्ष के पद से नहीं हटाया गया.

    follow on google news