Rajasthan Politics: जाट वोटर्स को लुभाने के लिए BJP का ये नया गेम प्लान, ज्योति मिर्धा ने की PM मोदी से मुलाकात

राजस्थान तक

Rajya Sabha elections in Rajasthan: चुनाव आयोग ने देशभर सहित प्रदेश में भी राज्यसभा सीट के लिए चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है. अब इस सीट को लेकर बीजेपी ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. प्रदेश के बड़े नेता लगातार दिल्ली चक्कर लगा रहे हैं.

ADVERTISEMENT

Jyoti mirdha
Jyoti mirdha
social share
google news

Rajya Sabha elections in Rajasthan: चुनाव आयोग ने देशभर सहित प्रदेश में भी राज्यसभा सीट के लिए चुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है. अब इस सीट को लेकर बीजेपी ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. प्रदेश के बड़े नेता लगातार दिल्ली चक्कर लगा रहे हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी से ज्योति मिर्धा ने मुलाकात की. जिसके बाद राज्यसभा को लेकर और सियासी बातें शुरू हो गई. राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है. जिस पर 3 सितंबर को मतदान होगा. अनुमान है कि बीजेपी का प्रदेश में संख्याबल पूरा है, इसलिए हो सकता है वोटिंग की नौबत ना आए और बिना चुनाव के ही बीजेपी किसी नेता को राज्यसभा भेज सकती है.

अलग-अलग कयास लगाए जा रहे

अब किस नेता को राज्यसभा भेजा जाएगा..इसको लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. जिसके बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि क्या ज्योति मिर्धा को बीजेपी राज्यसभा के उपचुनाव में उम्मीदवार बना सकती है या फिर हनुमान बेनीवाल की खींवसर विधानसभा सीट पर ज्योति मिर्धा को उपचुनाव लड़ा सकती है. तमाम तरीके से अलग-अलग कयास लगातार लगाए जा रहे हैं.

जाट वोटर को लुभाने की कोशिश

ज्योति मिर्धा मूल रूप से नागौर की रहने वाली है, लेकिन अभी उनका मूल निवास हरियाणा में है. हरियाणा में आगामी चुनावों को देखते हुए और प्रदेश में उपचुनाव को देखते हुए बीजेपी जाट वोटर को साधने के लिए ज्योति मिर्धा को राज्यसभा भेज सकती है. 

यह भी पढ़ें...

विधानसभा और लोकसभा चुनाव हार चुकी ज्योति

हालांकि, अभी तक इस बात को लेकर ज्योति मिर्धा ने साफ नहीं किया है कि प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में विशेष तौर पर किन मुद्दों पर चर्चा हुई ? लेकिन, 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में ज्योति मिर्धा दोनों चुनाव हार गई थी. जिसके बाद अब यह क्या लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान के लोकसभा चुनाव में खिसके जाट वोट बैंक को अपने पाले में लाने के लिए वापस ज्योति मिर्धा को बीजेपी राज्यसभा भी भेज सकती है.

बेनीवाल की घेराबंदी करने के लिए बड़ी रणनीति 

गौरतलब है कि 2023 विधानसभा चुनाव से पहले ज्योति मिर्धा ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी. बीजेपी की टिकट से नागौर सीट पर विधानसभा का चुनाव हारने के बाद बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को फिर से हनुमान बेनीवाल के सामने लोकसभा का चुनाव लड़ाया था. लोकसभा चुनाव भी ज्योति मिर्धा हार गई. हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के बाद अब नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर फिर से उपचुनाव है. उसी को लेकर बीजेपी इस बार हनुमान बेनीवाल की घेराबंदी करने के लिए बड़ी रणनीति बना रही है.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp