Rajasthan Weather Update: बूंदी में आसमान से बरसी आफत! लगातार 12 घंटे भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात
बूंदी में लगातार 12 घंटे से ज्यादा तक बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों के घरों से लेकर सड़कों और सड़क से लेकर दुकानों तक, कई इलाके बुरी तरह डूब चुके हैं.
ADVERTISEMENT

राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है. कई हिस्सों में झमाझम बारिश के चलते आफत आ गई है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज और कल उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, बीतें दिनों हाड़ौती में भी बादल जमकर बरसे हैं, जिसके चलते बूंदी में बाढ़ के हालात बने हुए हैं.
बूंदी में लगातार 12 घंटे से ज्यादा तक बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों के घरों से लेकर सड़कों और सड़क से लेकर दुकानों तक, कई इलाके बुरी तरह डूब चुके हैं. बूंदी के नवल सागर और जेत सागर तालाब में पानी की आवक होने के चलते गेट खोलकर पानी की निकासी की गई.
भारी बारिश के चलते रिहायशी इलाकों के मकानों में पानी घुस गया है. जवाहर नगर और महावीर कॉलोनी में सड़क से लेकर मकान के अंदर कहीं 2 फीट तो कहीं 4 फीट तक पानी भरा हुआ है. हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि लोगों ने अब छत पर शरण ले ली है और छतों पर खड़े लोग यह पूरा मंजर देख रहे हैं. वहीं शहर में देर रात आए तेज बहाव से सड़क पर खड़ी गाड़ियां भी तिनके की तरह बढ़ गई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यहां जानिए बीतें दिन की बारिश की अपडेट
पिछले 24 घंटों में राज्य के अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा और जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, डूंगरपुर और अजमेर में कही-कही भारी बारिश हुई. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश अराई (अजमेर) में 102 मिमी और पश्चिमी राजस्थान के गुड़ामलानी (बाड़मेर) में 89 मिमी बारिश दर्ज की गई है. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री श्रीगंगानगर और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान भी 28.7 डिग्री श्रीगंगानगर में ही दर्ज किया गया है.