गहलोत से बेरोजगार युवाओं की मांग- ‘रीट कराओ, सरकार बनाओ’, ट्वीटर पर हुआ ट्रेंड
Reet Exam Top Trend on twitter: चुनावी साल में गहलोत सरकार के सामने कई चुनौतियां है. इनमें सबसे बड़ी चुनौती है कि युवाओं को साधना. पेपर लीक मामले के बाद से ही बेरोजगार युवा कांग्रेस सरकार के खासे नाराज है. वहीं, युवाओं ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट कराए जाने की मांग को सोशल […]
ADVERTISEMENT

Reet Exam Top Trend on twitter: चुनावी साल में गहलोत सरकार के सामने कई चुनौतियां है. इनमें सबसे बड़ी चुनौती है कि युवाओं को साधना. पेपर लीक मामले के बाद से ही बेरोजगार युवा कांग्रेस सरकार के खासे नाराज है. वहीं, युवाओं ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट कराए जाने की मांग को सोशल मीडिया पर जमकर उठाया. जिसके चलते “रीट कराओ, सरकार बनाओ” ट्रेंड करने लगा.
युवाओं की मांग है कि इस साल रीट परीक्षा का आयोजन किया जाए. क्योंकि हाल ही में सरकार की ओर से यह घोषणा की गई थी कि हर साल रीट परीक्षा कराई जाएगी. जिसके बाद से ही युवा इस इंतजार में है कि चुनावी साल से पहले सरकार शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित करेगी.
युवा बेरोजगारों ने सोशल मीडिया पर चलाया अभियान-#release_bci_610_dv_date#REET_कराओ_सरकार_बनाओ #reet_notification_जारी_करो@RajCMO @RajGovOfficial
— Upen Yadav (@TheUpenYadav) July 9, 2023
यह भी पढ़ें...
दरअसल, NCTE के नियम के मुताबिक भी हर साल शिक्षक पात्रता परीक्षा करवाए जाने अनिवार्य है. राजस्थान में साल 2018 और 2022 में रीट परीक्षा हुई. हालांकि इस बीच कोरोना का साया भी जरूर रहा. जिसके चलते परीक्षा प्रभावित हुई.
अब तक दो बार में कुल 69,500 पदों पर हुई भर्ती
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए मुश्किलें यही कम नहीं हुई. दरअसल, साल 2022 में रीट पात्रता परीक्षा लेवल-1 और लेवल-2 आयोजित हुई. जिसमें लेवल-2 का पेपर लीक होने के चलते परीक्षा रद्द हो गई. जिसके बाद रीट-2023 इसी साल फरवरी में हुई. यानी अब तक कुल चार के दौरान 2018 में 54 हजार और 2022 में 15 हजार 500 समेत कुल 69 हजार 500 पदों पर ही भर्ती हो पाई है. जिसके चलते युवाओं में भारी गुस्सा है.

इससे पहले बीतें महीने 7 जून को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ द्वारा जयपुर में आयोजित युवा बेरोजगार महासम्मेलन में अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मंच पर घोषणा की थी कि हर साल रीट परीक्षा करवाएंगे. कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा करते हुए कल्ला ने कहा था कि UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तरह ही अब रीट परीक्षा भी हर साल होगी. सरकार इस दिशा में काम कर रही है.
गौरतलब है कि रीट एक शिक्षक पात्रता परीक्षा है. जिसके माध्यम से राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता प्रदान की जाती है. परीक्षा निकालने पर उम्मीदवार शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होकर सरकारी टीचर बन सकते हैं. यह परीक्षा 2 लेवल पर होती है. जिसमें लेवल 1 और लेवल 2 शामिल होता है. कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षकों के लिए लेवल 1 परीक्षा का आयोजन किया जाता है. वहीं, 6वीं से 8वीं तक के शिक्षक भर्ती के लिए लेवल 2 परीक्षा देनी होती है. 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होते हैं.