बीजेपी- कांग्रेस में बगावत का फायदा उठाने में जुटी RLP, हनुमान बेनीवाल ने कही ये बात

राकेश गुर्जर

Hanuman Beniwal in fatehpur’s yatra: आरएलपी (RLP) की सत्ता संकल्प यात्रा 21 अक्टूबर को फतेहपुर पहुंची. यात्रा के दौरान पार्टी सुप्रीमो हनुमान बनीवाल (Hanuman beniwal) ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा. सत्ता में आने का दमखम बताते हुए आरएलपी को मजबूत विकल्प बताया. साथ ही बीजेपी के भीतर टिकट को लेकर चल रहे […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Hanuman Beniwal in fatehpur’s yatra: आरएलपी (RLP) की सत्ता संकल्प यात्रा 21 अक्टूबर को फतेहपुर पहुंची. यात्रा के दौरान पार्टी सुप्रीमो हनुमान बनीवाल (Hanuman beniwal) ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा. सत्ता में आने का दमखम बताते हुए आरएलपी को मजबूत विकल्प बताया. साथ ही बीजेपी के भीतर टिकट को लेकर चल रहे घमासान पर भी जवाब दिया. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस के लोगों के पार्टी में शामिल होने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी ने मजबूत लोगों को नकारा है, वो हमारे पास आ रहे हैं.

बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस का विकल्प आरएलपी है. राजस्थान मे इस बार घामसान होगा. भाजपा-कांग्रेस में टिकट नही मिलनें से नाराज लोग हमारे पास आ रहे हैं. साथ ही कहा कि आरएलपी में ऐसे लोगों को शामिल भी करवा रहे हैं.

आरएलपी सुप्रीमो ने जब यात्रा में पहुंचे तो उनका जमकर स्वागत हुआ. दो बच्चों ने उन्हें कुल्हाड़ी भेंट कर स्वागत किया. साथ ही महिलाओं ने प्रिया मेघवाल का भी स्वागत किया.
नागौर सांसद बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा “दोनों ही पार्टी मिली हुई है. कांग्रेस के शासन में युवाओं ने डिग्री तो ले ली, लेकिन नौकरी नहीं है. फैक्ट्री के लिए किसानों की जमीन ले ली, किसान आत्महत्या कर रहे हैं और बजरी माफिया का आतंक है.  भ्रष्टाचार चरम है, गैंग रेप की घटनाएं बढ़ रही हैं”

‘कम होंगे पेट्रोल के दाम’

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि मारवाड़ से आरएलपी का जो तूफान उठा है, उसे शेखावाटी में सुनामी बना दो. जनता से वादा करते हुए बेनीवाल ने कहा कि यदि उनकी सरकार आएगी तो टोल माफ कर दिया जाएगा. अपराधियों को कब्र में पहुंचा दिया जाएगा और पेट्रोल के भाव भी कम होंगे.

यह भी पढ़ें...

अपने कामकाज के दम पर क्या सरकार रिपीट कर पाएंगे गहलोत? जानिए जनता की राय

    follow on google news