बाड़मेर एनकाउंटर पर बेनीवाल ने खड़े किए सवाल, गहलोत सरकार से आरएलपी सुप्रीमो ने की मांग

राजस्थान तक

Hanuman Beniwal Attack Gehlot Govt: आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. बाड़मेर जिले में फायरिंग मामले को लेकर उन्होंने ट्वीट किया. बेनीवाल ने कहा कि गिड़ा क्षेत्र में पुलिस फायरिंग में मारे गए बायतु के भोजासर निवासी ओमाराम जाट और घायल हुए कौशलाराम […]

ADVERTISEMENT

बाड़मेर: बजरी माफिया के खिलाफ बेनीवाल का हल्ला बोल, रात 2 बजे तक समर्थकों के साथ डटे रहे हनुमान
बाड़मेर: बजरी माफिया के खिलाफ बेनीवाल का हल्ला बोल, रात 2 बजे तक समर्थकों के साथ डटे रहे हनुमान
social share
google news

Hanuman Beniwal Attack Gehlot Govt: आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. बाड़मेर जिले में फायरिंग मामले को लेकर उन्होंने ट्वीट किया. बेनीवाल ने कहा कि गिड़ा क्षेत्र में पुलिस फायरिंग में मारे गए बायतु के भोजासर निवासी ओमाराम जाट और घायल हुए कौशलाराम से जुड़े मामले में दिवंगत के परिजन जोधपुर स्थित एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर आंदोलित है. प्रकरण का उच्च स्तरीय अनुसंधान करने सहित अन्य मांगो को लेकर आंदोलन चल रहा है. लेकिन इसे लेकर अशोक गहलोत की सरकार गंभीर नहीं है.

नागौर सांसद ने कहा कि प्रकरण का उच्च स्तरीय निष्पक्ष अनुसंधान आवश्यक है, इसलिए सीएम को मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश करते हुए इस संदिग्ध एनकाउंटर में शामिल पुलिस टीम के खिलाफ आपराधिक कृत्य में मुकदमा दर्ज किया जाए. पूरी टीम का निलंबन करते हुए मजिस्ट्रेट जांच भी करवाने के आदेश करने चाहिए.

उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी के नेता जो बाड़मेर जिले से विधायक चुनकर आते है. उन्होंने भी इस एनकाउंटर पर सवाल उठाया. लेकिन अब वो आंदोलित परिजनों को बीच राह ही छोड़कर भाग गए. ऐसे में आपकी सरकार का यह दायित्व है कि मामले में न्यायोचित कार्यवाई करें और आर्थिक पैकेज सहित अन्य मांगो का सकारात्मक हल निकाले. बेनीवाल ने बताया कि मैंने आरएलपी से भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग सहित पार्टी नेताओं को एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर चल रहे धरने में सम्मिलित होने के निर्देश दिए है.

यह भी पढ़ें...

डोटासरा के बाद गहलोत के मंत्री का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर बड़ा हमला, सीपी जोशी को बताया नौसिखिया!

    follow on google news
    follow on whatsapp