RPSC Exam Calendar 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 5 भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का किया ऐलान, देखें एग्जाम कैलेंडर

राजस्थान तक

RPSC Exam Calendar 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2025 में होने वाली 5 भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. आरपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इन परीक्षाओं की तिथि के बारे में बताया है.

ADVERTISEMENT

RPSC Exam Calendar
RPSC Exam Calendar
social share
google news

RPSC Exam Calendar 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2025 में होने वाली 5 भर्ती परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. आरपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इन परीक्षाओं की तिथि के बारे में बताया है. उन अभ्यर्थियों के लिए यह अच्छी खबर है जो आरपीएससी की परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए हैं. आयोग समय-समय पर परीक्षा संबंधी जानकारी शेयर करता रहता है. 
 
साल 2025 में RPSC की ओर से करवाई जाने वाली 5 परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है. परीक्षा तिथि के बारे में अभ्यर्थी पूरी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in. पर जाकर परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं. 

RPSC Tentative Exam Calendar 2025: इन 5 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक कनिष्ठ रसायनज्ञ प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 25 जून 2025 (बुधवार) को होगा. इसके अलावा सहायक परीक्षण अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 26 जून 2025 (गुरुवार), सहायक निदेशक प्रतियोगी परीक्षा 27 जून और उप कारापाल प्रतियोगी परीक्षा 13 जुलाई को और उपाचार्य/अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी परीक्षा 30 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी. 

परीक्षा तारीख
कनिष्ठ रसायनज्ञ प्रतियोगी परीक्षा, 2024 25 जून 2025
सहायक परीक्षण अधिकारी संवीक्षा परीक्षा, 2024 26 जून 2025
सहायक निदेशक प्रतियोगी परीक्षा, 2024 27 जून 2025
उप कारापाल प्रतियोगी परीक्षा, 2024 13 जुलाई 2025
उपाचार्य/अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी परीक्षा, 2024 30 जुलाई 2025

जनवरी से जून तक होंगी ये परीक्षाएं

इससे पहले आरपीएसी द्वारा वर्ष 2025 के लिए एक और कैलेंडर जारी किया किया था, जिसमें जनवरी से जून तक परीक्षाओं की जानकारी दी गई थी. जिसके अनुसार सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 का आयोजन 19 जनवरी 2025 होगा. पुस्तकालाध्यक्षक ग्रेड 2 परीक्षा 16 फरवरी और जनसम्पर्क अधिकारी परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित होगी. इसके अलावा शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (पीटीआई) परीक्षा 4 मई से 6 मई और सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 1 जून को होगी.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp