गुरुग्राम: अस्पताल जाते वक्त टैक्सी ड्राइवर मुश्ताक से प्यार कर बैठी महिला, फिर की ऐसी जिद, हुआ कांड
Gurugram: गुरुग्राम में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. उत्तराखंड की एक 35 वर्षीय एक तलाकशुदा महिला ने अपनी बीमार मां के इलाज के लिए एक टैक्सी किराए पर ली थी.
ADVERTISEMENT

Gurugram: गुरुग्राम में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. उत्तराखंड की एक 35 वर्षीय एक तलाकशुदा महिला ने अपनी बीमार मां के इलाज के लिए एक टैक्सी किराए पर ली थी. टैक्सी ड्राइवर मुश्ताक के साथ कई बार अस्पताल जाने के दौरान महिला की उससे नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों को प्यार हो गया. इसके बाद दोनों गुरुग्राम में लिव-इन में रहने लगे.
शादी का दबाव और हत्या
महिला दो बच्चों की मां थी और घर का काम करती थी. वहीं, मुश्ताक टैक्सी चलाता था. जब महिला ने मुश्ताक पर शादी का दबाव बनाया, तो वह उससे दूर होने लगा और उत्तराखंड लौट गया. कुछ समय बाद महिला भी मुस्ताक से मिलने उत्तराखंड गई.
मुश्ताक उसे अपनी बहन के घर ले गया और अगले दिन घुमाने के बहाने नन्दा नहर गांव ले गया. वहीं पर मुश्ताक ने महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. उसने शव को बेडशीट में लपेटकर नहर के पुल के नीचे छिपा दिया और फरार हो गया.
यह भी पढ़ें...
आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी
जब महिला कई दिनों तक लापता रही, तो उसकी बहन ने गुरुग्राम के थाना सेक्टर-5 में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी मुश्ताक को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर महिला का शव बरामद किया गया. पूछताछ में मुश्ताक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस इस पूरे हत्याकांड की जांच कर रही है.