Bihar: ऑर्केस्ट्रा देखने गए कमलेश मांझी के साथ कुछ ऐसा हो गया कि अब पूरा परिवार पछता रहा
Bihar News: बिहार के गोपालगंज में बारात में ऑर्केस्ट्रा देखने गए युवक कमलेश मांझी पर किसी ने तेजाब फेंक दिया। गंभीर रूप से झुलसे कमलेश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
ADVERTISEMENT

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां ऑर्केस्ट्रा देखने आए युवक के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसके के बाद पूरे इलाके में इस बात की चर्चा है. दरअसल बारात में ऑर्केस्ट्रा देखने गए एक युवक पर किसी ने तेजाब फेंक दिया. जिसके बाद वहां स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया लेकिन मामला बिगड़ते देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल ये पूरा मामला गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहां गांव का है. यहां एक बारात आई थी जहां ऑर्केस्ट्रा का भी था. गांव के ही कमलेश मांझी भी वहां ऑर्केस्ट्रा देखने गया था. यहीं पर अचानक किसी ने कमलेश पर तेजाब फेंक दिया. तेजाब गिरते ही कमलेश का शरीर झुलस गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए वहां मौजूद लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कमलेश को आगे के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025: आज चुनाव हो जाए तो कौन मारेगा बाजी ? इस ओपिनियन पोल के चौंकाने वाले नतीजे
यह भी पढ़ें...
पूरे गांव में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद सपहां गांव में दहशत का माहौल है. कमलेश मांझी पर किसने और क्यों तेजाब फेंका ये चर्चा का विषय बन गया है और सब लोग इसी को लेकर बात कर रहे है. फिलहाल अब तक इस घटना में कोई सुराग नहीं मिला है.
पुलिस कर रहीं मामले की जांच
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. ही थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल घायल व्यक्ति को गोरखपुर रेफर किया गया है.
यह खबर भी पढ़ें: बिहार के लाल ने किया ऐसा कमाल कि मुख्यमंत्री नीतीश हो गए निहाल, कर दिया ये बड़ा ऐलान