सलमान खुर्शीद के विवादित बयान पर बवाल! राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले- 'भारतवासी जो सोचते नहीं है वो...'
बांग्लादेश में जारी राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भारत को लेकर विवादित बयान दिया है.
ADVERTISEMENT

Salman Khurshid Controversial Statements: आरक्षण को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन बांग्लादेश (bangladesh protests) में तख्तापलट तक पहुंच गया और अब वहां राजनीतिक संकट पैदा हो गया है. हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भारत आना पड़ा. इस बीच कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भारत को लेकर विवादित बयान दिया है. उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री खुर्शीद (Congress Leader Salman Khurshid) ने शिक्षाविद मुजीबुर रहमान की किताब 'शिकवा-ए-हिंद: द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम्स' की लॉन्चिंग के मौके पर यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो बांग्लादेश में हो रहा है, वो भारत में भी हो सकता है. सलमान खुर्शीद ने आगाह किया कि भले ही सतह पर हालात सामान्य दिख रहे हों, लेकिन भारत में भी बांग्लादेश की तरह हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शन हो सकते हैं.
"जो चीज भारतवासी सोचते नहीं, उसका बीज बोया जा रहा"
सलमान खर्शीद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने कहा, "बड़ी गंभीर बात है. ऐसी चीज जो भारतवासी सोचते नहीं हैं, उसका बीज बोया जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि वो चाहते हैं. एक उदाहरण दे रहा हूं, खेलों में या कहीं पर भी सफल होने के लिए पहले वैसा सोचना जरूरी है. जब आप ऐसा सोचते हैं तो ऐसा होने लग जाता है. इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि कांग्रेस के अंदर बहुत से ऐसे लोग हैं जो चाहते हैं कि देशवासी बंटे."
विधानसभा सत्र शानदार तरीके से चलने पर बौखला गई कांग्रेस: राठौड़
राजस्थान में कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के निलंबन को लेकर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, "कांग्रेस बुरी तरह बौखला गई कि ये पहला महत्वपूर्ण सत्र कैसे इतने शानदार तरीके से निकल गया. कांग्रेस हर तरह के बयान दे रही थी कि इसमें ये नहीं है वो नहीं है, नहीं चला पाएंगे. उन्होंने देखा कि पूरा का पूरा पहला महत्वपूर्ण विधानसभा का सत्र बहुत बढ़िया निकला है. उस बौखलाहट के अंदर गलत शब्द इस्तेमाल कर लेना, गलत भाव इस्तेमाल कर लेना, लोगों को उंगलिया दिखाना, ये सब करने लगे.
यह भी पढ़ें...
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आगे कहा कि जब स्पीकर के आदेश हुए कि एक दिन के लिए कांग्रेस का एक विधायक बाहर रहेगा. इसके बावजूद उसको अंदर लेकर आ गए. वो तो चाहते थे कि इस तरह से विघटनकारी....लेकिन हम तो बिल्कुल मजबूत हैं. हमें पता है वो कितने भी नाटक कर लें हमतो जनता की सेवा करते रहेंगे."