सचिन पायलट रमेश बिधूड़ी पर भड़के, प्रियंक गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर बोले- तुच्छ...अशोभनीय

बृजेश उपाध्याय

रमेश बिधूड़ी ने कहा- 'मैं आश्वासन देता हूं कि जैसे हमने ओखला और संगम विहार की सड़के बनवाई हैं वैसे ही हम कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे.' इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी समेत विपक्ष बीजेपी पर जमकर हमलावर है. 

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: सचिन पायलट और रमेश बिधूड़ी के सोशल मीडिया X से.
social share
google news

बीजेपी के पूर्व सांसद और दिल्ली में कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी अपने बयान से इस सुर्खियों में हैं. प्रियंका गांधी और दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ दिए उनके बयान ने बवाल मचा दिया है. विपक्ष बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान के खिलाफ हमलावर है. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी बिधूड़ी के बयान पर भड़क गए हैं. 

राजस्थान के टोंक से विधायक सचिन पायलट ने उनके तीखे बयान की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया X पर लिखा- 'भाजपा के नेताओं की सोच इस निम्न स्तर पर पहुंच गई है कि वे महिलाओं का आदर करना तो दूर, उनके लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर अपनी असली मानसिकता दिखा रहे हैं. कांग्रेस सांसद एवं AICC महासचिव @priyankagandhi  जी पर भाजपा नेता रमेश विधूड़ी द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. भाजपा की महिलाविरोधी सोच उसके नेताओं की तुच्छ शब्दावली से साफ झलकती है. भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो महिला सशक्तिकरण का झूठा दम भरता है, उसे पहले अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए. '

क्या है मामला 

कालका जी विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा- 'लालू ने बिहार में कहा था कि वे हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़क बनाएंगे. उन्होंने झूठ कहा था. वे ऐसा नहीं कर पाए.' रमेश बिधूड़ी ने आगे कहा- '  मैं आश्वासन देता हूं कि जैसे हमने ओखला और संगम विहार की सड़के बनवाई हैं वैसे ही हम कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे.' इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी समेत विपक्ष बीजेपी पर जमकर हमलावर है. 

यह भी पढ़ें...

सीएम आतिशी पर भी बिधूड़ी के बिगड़े बोल!  

रमेश बिधूड़ी ने केवल प्रियंका गांधी पर ही नहीं बल्कि सीएम आतिशी पर भी बयान दिया जिसकी निंदा हो रही है. रमेश बिधूड़ी ने एक सभा में कहा था- दिल्ली की सीएम पहले मर्लेना थीं अब सिंह हो गई हैं. इन्होंने अपना पिता ही बदल लिया. ये इनकी चरित्र है. 

यह भी पढ़ें:  

बाड़मेर: ठेकेदार ने सरेआम विधायक रविंद्रसिंह भाटी को कह दिया दलाल...फिर जो हुआ उसका वीडियो हो गया वायरल
 

    follow on google news
    follow on whatsapp