बाड़मेर: ठेकेदार ने सरेआम विधायक रविंद्रसिंह भाटी को कह दिया दलाल...फिर जो हुआ उसका वीडियो हो गया वायरल

बृजेश उपाध्याय

ग्रामीणों ने विधायक रविंद्र सिंह भाटी के पास जाकर गुहार लगाई. भाटी तुरंत ग्रामीणों के साथ मौके  पर पहुंच गए और ठेकेदार से पूछ लिया...ऐसा क्यों कर रहे हो.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

ठेकेदार का आरोप है कि रविंद्र भाटी निजी हित के चलते ये सब करा रहे.

point

ठेकेदार ने रविंद्र भाटी को घटिया राजनीति करने वाला नेता भी कहा.

बाड़मेर के शिव विधानसभा सीट से विधायक रविंद्र सिंह भाटी कभी अन्याय बर्दाश्त नहीं कर पाते. जैसे ही ग्रामीण और पीड़ित लोग उनके पास अपनी समस्या लेकर आते हैं तो वे उनके पक्ष में कहीं भी खड़े होते दिखते हैं. ऐसा ही हुआ हड़वा गांव में. यहां के ग्रामीण 5 दिसंबर से अपनी मांगों को लेकर बिजली कंपनियों के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. आरोप है कि ठेकेदार ने इनकी जमीनों पर बिना उचित मुआवजा दिए जबरन काम कराने की कोशिश की . 

ग्रामीणों ने विधायक रविंद्र सिंह भाटी के पास जाकर गुहार लगाई. भाटी तुरंत ग्रामीणों के साथ मौके  पर पहुंच गए और ठेकेदार से पूछ लिया...ऐसा क्यों कर रहे हो. ऐसे में ग्रामीणों और पुलिस के सामने ठेकेदार ने कहा- आप इंडिया लेवल के हो...घटिया राजनीति मत करो आप. रविंद्र भाटी ने गुस्से से तमतमा गए और बोले- मैं घटिया राजनीति कर रहा हूं? ठेकेदार बोला- और क्या बिल्कुल. 

कंपनियों की दलाली बंद करो- रविंद्र भाटी 

घटिया राजनीति की बात सुनते ही रविंद्र भाटी ने कहा- कंपनिया री दलाली बंद करो. इसपर ठेकेदार ने कहा- थे कर रहे हो दलाली (आप कर रहे हो दलाली). ये सुनते ही रविंद्र भाटी भड़क गए और बोले- चुप...चुप...चुप.. पास में खड़े लोगों ने भी ठेकेदार से कहा- शांति रखो. इधर रविंद्र भाटी ने सवाल किया... किसकी दलाली की मैंने...? इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला? 

शिव विधानसभा के हड़वा गांव में 5 दिसंबर से ग्रामीण कई मांगों को लेकर कंपनी के खिलाफ बैठे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कंपनियां बिना उचित मुआवजा दिए उनकी जमीनों पर खंभे लगा रही हैं और तार बिछा रही हैं. इसे लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से शिकायत की पर उनकी तरफ से ध्यान नहीं दिया गया. इसके बाद ग्रामीण 5 दिसंबर से धरने पर बैठ गए. इधर दूसरे पक्ष के लोग जो काम करना चाहते हैं वे भी धरन पर बैठ गए. उनका आरोप है कि गांव में काम रोका जा रहा है और बेवजह परेशान किया जा रहा है. रविंद्र सिंह भाटी की जिससे बहस हुई है वे हड़वा गांव के रहने वाले अनूप सिंह हैं जिनका सिक्योरिटी का काम है. 

दैनिक भास्कर से बातचीत में अनूप सिंह ने बताया कि एबीसी सोलर कंपनी को 4 हजार बीघा जमीन दी गई है. जिसमें एक हजार बीघा खरीदी गई है और 3 हजार बीघा लीज डीड (29 साल 11 माह के लिए) दी गई है. अनूप सिंह की इसमें  500 बीघा है. अनूप सिंह का आरोप है कि एक किसान परिवार भाटी का खास है वही भाटी के कहने पर इसका विरोध कर रहा है. इसमें भाटी का निजी हित है. यहां करीब 1 महीने से काम रुका हुआ है. 

 रविंद्र सिंह भाटी का कहना है कि 90 फीसदी किसानों के साथ अन्याय हो रहा है. कंपनियां किसानों को उचित मुआवजा देकर उन्हें संतुष्ट कर दें. जब किसानों के साथ जबरदस्ती हुई तब मैं मौके पर पहुंचा. कुछ लोग (अनूप सिंह...) कंपनी में ठेकेदारी करते हैं इसलिए अनर्गल बोल रहे हैं.

यहां देखें वायरल वीडियो 

यह भी पढ़ें: 

घर के सामने खड़े थे लोग, अचानक दरवाजे से निकला तेंदुआ, चीख पड़े लोग, Video वायरल
 

    follow on google news
    follow on whatsapp