सिरोही: गुजरात के विधायक पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, दो साल बाद राजस्थान में मामला दर्ज

राहुल त्रिपाठी

Sirohi crime news: सिरोही में नाबालिग से छेड़ाछाड़ के आरोप में गुजरात के एक विधायक सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. मामला दो साल पुराना बताया जा रहा है. मामले में आरोपी गजेंद्र सिंह परमार गुजरात के प्रांतिज विधान सभा से विधायक हैं. विधायक के साथ तीन अन्य लोगों को भी […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Sirohi crime news: सिरोही में नाबालिग से छेड़ाछाड़ के आरोप में गुजरात के एक विधायक सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. मामला दो साल पुराना बताया जा रहा है. मामले में आरोपी गजेंद्र सिंह परमार गुजरात के प्रांतिज विधान सभा से विधायक हैं. विधायक के साथ तीन अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार पोक्सो कोर्ट के माध्यम से सिरोही के आबूरोड सदर थाने में मामला दर्ज हुआ है.

गुजरात के भाजपा विधायक सहित अन्य के खिलाफ दर्ज मामले में पीड़िता की मां ने आरोप लगाते हुए कहा है कि तकरीबन दो साल पहले अगस्त 2020 में वह गजेन्द्र सिंह (भाजपा विधायक) महेश भाई सहित अन्य दो लोगों के साथ अपनी बेटी को लेकर राजस्थान के माउंट आबू घूमने आई थी. यहां आने के बाद वो जैसलमेर की तरफ निकले. इस दौरान उसे उल्टी होने लगी तो आबूरोड में एक होटल पास गाड़ी रोक दी. इस दौरान आरोपियों ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की.

आरोपियों की हरकत से उसकी बेटी घबराकर रोने लगी और घर जाने का बोली. पीडिता की मां ने आरोप लगाते हुए कहा की उसकी नाबालिग बेटी को आरोपियों ने मुंह न खोलने की धमकी दी थी. बता दें सिरोही पॉस्को कोर्ट के माध्यम से आबूरोड सदर थाने में मामला दर्ज किया जा चुका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आबूरोड सदर थाना अधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया कि इसमें परिवादी द्वारा एक मामला पोस्को कोर्ट के माध्यम से दर्ज करवाया गया है. जिसमें पीड़िता ने अगस्त 2020 में गजेन्द्र सिंह परमार, महेश भाई पटेल और दो अन्य लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जानकारी में सामने आया है कि गजेन्द्र सिंह परमार गुजरात विधान सभा के सदस्य है.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: भाजपा ने 8 जिलों में बदले अध्यक्ष, अश्लील डांस मामले में संजय सिंह पर एक्शन, जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp