सवाई माधोपुर पहुंची सोनिया गांधी, राहुल-प्रियंका के साथ मनाएंगी 75वां जन्मदिन
Rajasthan News: कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी आज हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर पहुंची है. जहां शेरपुर हेलीपैड पर सोनिया गांधी का हेलीकॉप्टर लैंड किया. सुरक्षा के मद्देनजर शेरपुर हेलीपैड पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए. सोनिया गांधी के शेरपुर हेलीपैड पर उतरने के बाद सोनिया गांधी भारी पुलिस आजमा के साथ रणथम्भौर स्थित […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी आज हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर पहुंची है. जहां शेरपुर हेलीपैड पर सोनिया गांधी का हेलीकॉप्टर लैंड किया. सुरक्षा के मद्देनजर शेरपुर हेलीपैड पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए. सोनिया गांधी के शेरपुर हेलीपैड पर उतरने के बाद सोनिया गांधी भारी पुलिस आजमा के साथ रणथम्भौर स्थित होटल शेर बाग के लिए रवाना हुई. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी होटल शेरबाग में ठहरेंगी.
जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी का 9 दिसंबर को जन्मदिन है. वह कल 75 साल की हो रही है. इसलिए वह अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए रणथम्भौर पहुंची है. उनके बाद प्रियंका गांधी भी रणथम्भौर पहुंच गई है. राहुल गांधी भी अपनी आज की यात्रा के बाद सवाई माधोपुर पहुंचेंगे.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के कोटा में चल रही है और आज रात यह यात्रा बूंदी जिले में विश्राम करेगी. पहले ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि सोनिया गांधी अपने जन्मदिन पर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होगी. लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है, क्योंकि कल यात्रा की छुट्टी कर दी गई है. ऐसे में राहुल गांधी अपनी मां के पास जाकर उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे.
कोटा: भारत जोड़ो यात्रा में युवक ने खुद को लगाई आग, कांग्रेस की नीतियों से था परेशान
ADVERTISEMENT
बता दें राहुल की यात्रा पर 9 दिसंबर को ब्रेक रहेगा. 10 दिसंबर को राहुल गांधी की यात्रा में सिर्फ महिलाएं ही रहेंगी. मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में भी महिलाओं के लिए एक दिन यात्रा रखा गया था. उसी को देखते हुए राजस्थान में भी 10 दिसंबर को महिलाओं के लिए एक दिन यात्रा रखी गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT