टोंक: 2 मासूमों को लेकर कुएं में कूदी मां मौत के डर से खुद बच गई, बेटी की मौत

मनोज तिवारी

Woman jumping into well with daughters in Tonk: टोंक (tonk news) जिले में एक दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है. घरेलू विवाद के चलते एक महिला अपनी दो बेटियों को लेकर कुएं में कूद गई (suicide). जब उसे मौत का डर सताया तो एक बेटी का हाथ पकड़ सीढ़ियों से लटक गई. इधर […]

ADVERTISEMENT

Woman jumping into well with daughters in Tonk: टोंक: 2 मासूमों को लेकर कुएं में कूदी मां मौत के डर खुद बच गई, बेटी की मौत (तस्वीर:
Woman jumping into well with daughters in Tonk: टोंक: 2 मासूमों को लेकर कुएं में कूदी मां मौत के डर खुद बच गई, बेटी की मौत (तस्वीर:
social share
google news

Woman jumping into well with daughters in Tonk: टोंक (tonk news) जिले में एक दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है. घरेलू विवाद के चलते एक महिला अपनी दो बेटियों को लेकर कुएं में कूद गई (suicide). जब उसे मौत का डर सताया तो एक बेटी का हाथ पकड़ सीढ़ियों से लटक गई. इधर डेढ़ साल की मासूम का हाथ मां से छूट गया और डूबने से उसकी मौत (crime news) हो गई.

टोंक जिले के बरौनी थाना क्षैत्र के छोटी बरथल गांव में सोमवार दोपहर एक विवाहिता ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ लगभग 100 फीट गहरे व पानी से भरे कुएं में छलांग लगा दिया. लगभग 50 फीट गहराई तक पानी से भरे कुएं में कूदने के बाद मौत से घबराई विवाहिता रामघणी कुएं की सीढ़ी पकड़ ली. इस दौरान डेढ़ वर्षीय बेटी का उसके हाथ से छूट गया. जबकि ढाई वर्षीय बेटी को पकड़े मां सीढ़ियों से लटकी रही. जिस समय विवाहिता मासूमों के साथ कुएं में कूदी वहां कुछ लोगों के मौजूद होने से उन्होंने तुरंत ही निकाल लिया गया.

गोताखोरों ने मासूम का निकाला शव

थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि ग्रामीणों से मिली घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. उसने कुएं से जिया के शव की खोज के लिये जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया. एसडीआरएफ के स्कूबा डाईवर राजेश कुमार की मदद ली गई, जिन्होंने लगभग 10 मिनिट के भीतर ही जिया के शव को खोज निकाला. ग्रामीणों ने पुलिस को यह भी बताया कि विवाहिता व उसके पति के बीच लगातार गृह क्लेश बना रहता है.

पति ने पत्नि के खिलाफ दर्ज कराया मामला

थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया कि विवाहिता का पति बुद्धि प्रकाश योगी निवाई में एक किराना दुकान पर काम करता है. बुद्धि प्रकाश ने बताया कि उसकि पत्नी सुबह शर्ट सिलवाने के बहाने दोनों बच्चियों को लेकर घर से निकली थी. वह दुकान के लिये निवाई चला गया था. फिलहाल प्रारंभिक पूछताछ में पति द्वारा पत्नी को खर्च के लिये रुपए नहीं दिये जाने की बात सामने आयी है.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: 

पाली: 3 बच्चों की मां को पति ने दोस्तों के सामने पेश किया, प्राइवेट पार्ट में मिर्ची-फेविकोल डाला

    follow on google news