Tonk: युवक ने 2 सगी बहनों से की शादी, अब हर तरफ हो रही इसकी तारीफ
Tonk: टोंक जिले में एक शख्स द्वारा दो सगी बहनों से शादी करने का मामला सामने आया है. टोंक जिले के उनियारा के मोरझाला की झोपड़ियां गांव में हुई इस शादी की चर्चा अब हर तरफ हो रही है. टोंक जिले में हुई यह शादी किसी फिल्मी कहानी से रियल लाइफ में पूरी होती हुई […]
ADVERTISEMENT

Tonk: टोंक जिले में एक शख्स द्वारा दो सगी बहनों से शादी करने का मामला सामने आया है. टोंक जिले के उनियारा के मोरझाला की झोपड़ियां गांव में हुई इस शादी की चर्चा अब हर तरफ हो रही है. टोंक जिले में हुई यह शादी किसी फिल्मी कहानी से रियल लाइफ में पूरी होती हुई नजर आ रही है.
टोंक जिले के हरिओम मीणा नामक पढ़े लिखे युवक का विवाह दो बहनों के साथ कुछ इस तरह से हुआ कि वह सब जगह चर्चा का विषय बन गया है. खास बात यह कि इस विवाह के बाकायदा कार्ड छपे और बंटे भी और हरिओम का पूरा परिवार, दोस्त और समाज के लोग इस अनूठे विवाह में शामिल भी हुए.
युवक हरिओम का रिश्ता तय हुआ था बड़ी बहन कांता के साथ
यह भी पढ़ें...
उनियारा उपखंड के मोरझाला की झोपड़ियां निवासी हरिओम ने बताया कि उसके परिवार के लोग उसके विवाह के लिये किसी युवती को खोज रहे थे. इसी दौरान वे निवाई उपखंड के सीदड़ा गांव में बाबू लाल मीणा की बड़ी बेटी कांता से उसके रिश्ते की बात चल पड़ी. हरिओम ने बताया कि जब वे कांता को देखने के लिये सीदड़ा गए तो बड़ी बहन कांता ने उनके सामने अपने दिल की बात रखते हुए कहा कि वह अपनी छोटी व मंद बुद्धि बहन सुमन से बेहद स्नेह रखती हैं.
साथ ही वह उसी युवक से शादी करेगी जो दोनों बहनों से एक साथ विवाह रचाएगा. हरिओम के अनुसार एक बार तो वह व उसके परिवार वाले यह शर्त सुनकर हैरान रह गए लेकिन जब कांता ने कहा कि छोटी बहन सुमन की देखभाल ज़िंदगी भर करना चाहती है तो उन्हें दोनों बहनों के अटूट स्नेह का अहसास हो गया. हरिओम ने बताया कि जब इस शर्त को लेकर बात की तो उन्होंने भी इसके लिये हां कह दी.
बांटे गए थे शादी के कार्ड
हाल ही 5 मई को संपन्न हुए इस अनूठे विवाह को हरिओम के परिवार ने पूरी धूमधाम से किया और बाकायदा कार्ड छपवाकर बंटवाए गए. वधू के रूप में दोनों बहनों ने विवाह मंडप में हरिओम के साथ अग्नि को साक्षी मान एक साथ सप्तपदी पूरी की. हरिओम के पत्नी बनी दोनों बहनों का ससुराल में आने पर पूरी परंपराओं के साथ गृह प्रवेश व अन्य रस्में पूरी की गई.
बड़ी बहन कांता है उर्दू से बीएड जबकि सुमन है 8वीं पास
दोनों बहनों से विवाह रचाने वाले हरिओम ने बताया कि वह स्वयं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है जबकि उसकी पत्नी कांता ऊर्दू से बीएड हैं. कांता की छोटी बहन सुमन मंद बुद्धि होने के चलते सिर्फ आठवीं तक की पढ़ पायी थी. बड़ी बहन कांता बताती हैं कि वह अपनी छोटी बहन सुमन को अपने साथ साये की तरह रखती आयी है. ऐसे में वह नहीं चाहती थी कि उसका विवाह कहीं ओर हो और उसे उपहास का शिकार होना पड़े लिहाजा उसने यही सोच रखा था कि वह उसी युवक से विवाह करेगी जो हम दोनों बहनों से एक साथ विवाह करेगा और हरिओम इसके लिए राजी हो गये और आज दोनों बहने उनकी पत्नी बन ससुराल में एक साथ हंसी ख़ुशी जीवन गुज़ारेंगी.
हरिओम की पहल को लोग मान रहे एक मिसाल
हरिओम ने बताया कि जब उसने उसके दोस्तों से इस विवाह को लेकर चर्चा की तो किसी ने उसे सोच समझकर फैसला लेने के लिये कहा तो किसी ने उसका मज़ाक भी बनाया लेकिन अब सभी उसके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. हरिओम का कहना है कि वह भी दोनों बहनों को पत्नी की तरह रखेगा कि उन्हें कभी किसी तरह का दुख ना हो और दोनों का स्नेह यूं ही बना रहे.
फोटो पर क्लिक कर देखें शादी की तस्वीरें: