Rajasthan Tourism: कोटा का एक ऐसा पार्क जहां एक साथ देख सकते हैं दुनिया के 7 अजूबे

राजस्थान तक

Tourist Places in Kota: शिक्षा नगरी के तौर पर पहचान रखने वाला कोटा (Kota News) अब पर्यटन (Tourism) की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण स्थान बना चुका है. यहां ऐसे कई टूरिस्ट प्लेस है जो देश में कहीं देखने को नहीं मिलेंगे. इसी के चलते मानसून (Monsoon) के इस सीजन में कोटा घूमना एक शानदार […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Tourist Places in Kota: शिक्षा नगरी के तौर पर पहचान रखने वाला कोटा (Kota News) अब पर्यटन (Tourism) की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण स्थान बना चुका है. यहां ऐसे कई टूरिस्ट प्लेस है जो देश में कहीं देखने को नहीं मिलेंगे. इसी के चलते मानसून (Monsoon) के इस सीजन में कोटा घूमना एक शानदार अनुभव हो सकता है. इस मौसम में यहां का मौसम सुहावना होता है और यहां के हरे-भरे पेड़-पौधे और फूल इस मौसम में और भी खूबसूरत लगते हैं

खास तौर पर कोटा घूमने का सबसे अच्छा समय जून से सितंबर के बीच होता है. इस समय यहां का मौसम सबसे सुहावना होता है. यहां कोटा किला, जग मंदिर, अभेड़ा झील, गरड़िया महादेव मंदिर
और चंबल गार्डन समेत कई पर्यटन स्थल है.

साथ ही यहां शहर का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सेवन वंडर्स पार्क भी है. जहां दुनिया के अजूबे ताज महल, द ग्रेट पिरामिड, एफिल टॉवर, क्राइस्ट द रिडीमर ऑफ ब्राजील, लीनिंग टावर ऑफ पीसा, कोलोसियम और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी शामिल हैं. जो दुनिया भर से हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है.

तस्वीरः राजस्थान टूरिज्म

घुड़सवारी से लेकर खाने-पीने का ले सकते हैं आनंद

कई तरह के पर्यटक स्थलों का आनंद लेने के साथ ही यहां घुड़सवारी, हाइकिंग और कैम्पिंग का भी आनंद ले सकते हैं. नृत्य और संगीत कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के साथ-साथ पर्यटकों को यहां राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद लेने का भी मौका मिल सकता है.

यह भी पढ़ें...

मानसून में मेहरानगढ़ फोर्ट भी है शानदार डेस्टिनेशन, ऊंची पहाड़ी पर मौजूद इस किले की ये है खासियत

    follow on google news