कौन हैं प्रभा चौधरी जो बीजेपी के लिए रविंद्र सिंह भाटी की बनेगी काट? जानें
प्रभा चौधरी राजस्थान विश्वविद्यालय की पहली महिला छात्रसंघ अध्यक्ष रही हैं.
ADVERTISEMENT

राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर सीट (barmer-jaisalmer seat) पर लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प होता जा रहा है. शिव से विधायक रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh bhati) ने बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इसलिए इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के लिए मुसीबत बढ़ गई है. रविंद्र सिंह भाटी का युवाओं में बहुत ज्यादा क्रेज है. इस बीच बीजेपी ने एक युवा महिला कांग्रेस नेता को पार्टी जॉइन करवाई है. माना जा रहा है कि बीजेपी को रविंद्र सिंह भाटी के लोकसभा चुनाव लड़ने का अंदेशा पहले से था. इसलिए बीजेपी ने रविंद्र सिंह भाटी की काट के तौर पर ये कदम उठाया है.
दरअसल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभा चौधरी (prabha choudhary) की भी युवा मतदाताओं में मजबूत पकड़ है. वह एनएसयूआई से जुड़ी हुई थी और बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रही थी. लेकिन कांग्रेस ने आरएलपी से आए उम्मेदाराम बेनीवाल को प्रत्याशी बना दिया. इसके बाद सोमवार को प्रभा चौधरी ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर परिवार समेत बीजेपी का दामन थाम लिया. अब वह बीजेपी में शामिल होकर युवा मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में ला सकती है.
कौन हैं प्रभा चौधरी?
प्रभा चौधरी राजस्थान विश्वविद्यालय की पहली महिला छात्रसंघ अध्यक्ष रही हैं. उनका परिवार बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र की राजनीति में काफी दबदबा रखता है. प्रभा चौधरी बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम चौधरी की भतीजी भी हैं. बताया जाता है कि शादी के बाद उन्होंने राजनीति से थोड़ी दूरी बना ली थी लेकिन उन्होंने अब फिर से राजनीति में वापसी की है. लेकिन कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज प्रभा चौधरी ने अब बीजेपी जॉइन कर ली है जिसकी चर्चा दिल्ली तक हो रही है.
2 चरणों में होगा राजस्थान में लोकसभा चुनाव
राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. पहले चरण में 12 सीटों पर 19 अप्रैल व दूसरे चरण में 13 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होंगी. बीते 2 लोकसभा चुनावों में एनडीए सभी सीटें जीतने में कामयाब रहा है इसलिए बीजपी इस बार भी सभी सीटें जीतने के लिए पूरा दमखम लगा रही है. इसलिए निर्दलीय मैदान में उतरे रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर बीजेपी ने फील्डिंग बढ़ा दी है.