सचिन पायलट और दीया कुमारी को लेकर आपस में भिड़ गए गहलोत और भजनलाल! जानें क्या है पूरा मामला

ADVERTISEMENT
Ashok Gehlot Vs CM Bhajanlal: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की सियासत में गहमागहमी एक बार फिर बढ़ गई है.
Ashok Gehlot Vs CM Bhajanlal: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की सियासत में गहमागहमी एक बार फिर बढ़ गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दूसरे पर सीधे निशाना साधना शुरू कर दिया है. यूं तो पहले भी दोनों नेता एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे पर अब ऐसा लग रहा है जैसे दोनों में ठन गई है.
पूर्व सीएम गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल से ज्यादा तो उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की चलती है. यही नहीं, उन्होंने भजनलाल सरकार को रिमोट कंट्रोल तक कह डाला. वहीं उनकी बातों का जवाब देने के लिए सीएम भजनलाल भी बिना देर किए मैदान में उतर आए.
पायलट को लेकर गहलोत पर साधा निशाना
जैसे ही पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दीया कुमारी का नाम लेकर भजनलाल को घेरने की कोशिश की तो भजनलाल भी पायलट का नाम लेकर गहलोत को लपेटने में पीछे नहीं रहे. दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर पलटवार किया.