Bikaner- ‘मैं देते-देते थकने वाला नहीं, इसीलिए बीजेपी वाले डिस्टर्ब हैं’-Ashok Gehlot

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Ashok gehlot target on Rajasthan BJP

social share
google news

तुम मांगते मांगते थक जाओगो मैं देते-देते नहीं थकूंगा जी हां ये कहना है एक बार फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का. जो बीकानेर के नोखा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के कार्यक्रम में बोलते हैं। साथ ही चुनावी साल में ये याद दिलाने से भी नहीं चूकते की मैंने 19 जिले दे डाले। देख लो। क्योंकि मैंने कहा था देते हुए थकूंगा नहीं।आपको बता दे की कभी सचिन पायलट के खास रहे रामेश्वर डूडी ने इस किसान सम्मेलन में सचिन पायलट को नहीं बुलाया। रामेश्वर के इस स्म्मेलन को शक्ति प्रदर्शन के रुप में माना जा रहा है और सचिन पायलट को सियासी जवाब देने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। तो वहीं अब 6 मई को सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ़ मारवाड़ के बाड़मेर में अनशन के बाद एक बड़ी सभा करने जा रहे हैं ।

Ashok gehlot target on Rajasthan BJP

यह भी देखे...

    follow on google news