राजस्थान की कांग्रेस सरकार में पीडब्ल्यूडी विभाग के कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव जो भरतपुर जिले की वैर विधानसभा सीट से लगातार दो बार कांग्रेस विधायक हैं उनका एक भाषण वायरल हो रहा है जिसके बाद जाट समुदाय में नाराजगी है, अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर गए थे तभी धरसोनी गांव में कार्यक्रम के दौरान मंच पर भाषण देते हुए मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा की डागुर गोत्र के जाटों को भरतपुर के जाट जाट नहीं मानते ! bhajan lal jatav Statement viral