Delhi Weather Update: दिल्ली में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और दमघोंटू हवा ने बढ़ाई मुश्किलें, सभी जिलों में 'घना कोहरा अलर्ट' जारी
Delhi Weather Update: दिल्ली में नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और दमघोंटू हवा के साथ हुई है. मौसम विभाग ने 3 जनवरी 2026 के लिए राजधानी के सभी जिलों में घना कोहरा अलर्ट जारी किया है. ठंडी हवाओं, कमजोर धूप और बेहद खराब AQI के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है. जानिए पिछले 24 घंटे का मौसम, आज का हाल और आने वाले दिनों का पूरा पूर्वानुमान.

नए साल के शुरुआती दिनों में राजधानी दिल्ली में मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. एक तरफ ठंड का असर तेज होता जा रहा है, तो दूसरी ओर सुबह के समय घना कोहरा और दिनभर खराब वायु गुणवत्ता (AQI) चिंता का कारण बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के बाद अब उत्तर भारत में ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ रहा है. इसी के चलते 3 जनवरी 2026 को दिल्ली-एनसीआर में सुबह के वक्त कोहरा, दिन में ठंड और हवा में प्रदूषण का स्तर ऊंचा बने रहने की संभावना है.
पिछले 24 घंटों का मौसम
बीते 24 घंटों में दिल्ली में मौसम शुष्क रहा. न्यूनतम तापमान में 1–2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जबकि अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान करीब 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता घटकर 800 से 1000 मीटर तक दर्ज की गई. पश्चिमी दिशा से 10–15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलीं, जिससे ठंड का अहसास और बढ़ गया.
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार 3 जनवरी को दिल्ली में आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है. कुछ स्थानों पर दृश्यता 200 मीटर से भी कम रह सकती है. दिन का अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. दिन में धूप निकलेगी, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण ठंड से राहत नहीं मिलेगी. साथ ही मौसम विभाग ने 3 जनवरी के लिए दिल्ली के सभी जिलों में घना कोहरा अलर्ट (Dense Fog Alert) जारी किया है. इसमें उत्तर, उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, मध्य, पूर्व, शाहदरा, दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व और नई दिल्ली जिले शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...
CPCB के अनुसार वायु गुणवत्ता का हाल
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार 2 जनवरी की रात 9 बजे दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. एनएसआईटी द्वारका में AQI 336, नेहरू नगर में 275, चांदनी चौक में 261, जहांगीरपुरी में 260 और आनंद विहार में 258 दर्ज किया गया. इसके अलावा सिरीफोर्ट (257), शादिपुर (252), पूसा (247), मुंडका (240) और विवेक विहार (238) में भी हवा की गुणवत्ता खराब रही. कमजोर हवाएं और कोहरे की स्थिति प्रदूषकों को फैलने से रोक रही हैं, जिससे आने वाले दिनों में AQI के और बिगड़ने की आशंका है.
आने वाले दिनों के मौसम का हाल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 4 और 5 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा बना रह सकता है. अगले 2–3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2–3 डिग्री तक गिरावट संभव है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा. 6 से 8 जनवरी के बीच आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना बनी रहेगी. बारिश के कोई आसार नहीं हैं और ठंड का असर जारी रहेगा.
यह खबर भी पढ़ें: दिल्ली शास्त्री पार्क हत्याकांड में लॉरेंस गैंग की एंट्री, वसीम की हत्या में हाशिम बाबा का नाम आया सामने










