Video: CM भजनलाल गिना रहे थे 'मोदी की गारंटी' और अचानक तंबू आ गया नीचे, टेंट पकड़कर खड़े रहे मंत्री

Satish Sharma

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

सीएम भजनलाल शर्मा उदयपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी टेंट नीचे गया.

social share
google news

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) शनिवार को मन्नालाल रावत के समर्थन में वोट अपील करने उदयपुर (Udaipur) पहुंचे. सीएम ने झाड़ोल क्षेत्र के ओड़ा में एक जनसभा के दौरान लोगों को सम्बोधित किया. शर्मा मंच से मोदी की तारीफों के पूल बांध रहे थे, लेकिन ऊपर लगा टेंट तेज हवा को सहन नही् कर पाया और नीचे आ गया. 

इसी दौरान मंच पर मौजूद उदयपुर के मंत्री बाबूलाल खराड़ी और अन्य कार्यकर्ता ने टेंट पकड़कर खड़े रहे और सीएम मोदी की गारंटियां गिनाते रहे. सभा के दौरान अचानक तेज हवाएं चलने लगी और वहां लगा टेंट तंबू खड़ा नही रह पाया, इसलिए हवाओं के साथ नीचे आ गया. बाद में कार्यकर्ता उसे तब तक पकड़ कर खड़े रहे, जब तक सीएम साहब का भाषण खत्म नही हो गया.

यह भी देखे...

    follow on google news