यूरोप के सबसे खतरनाक ज्वालामुखी Mount Etna पर पहुंचीं Dholi Meena, विदेशियों से लगवाए 'जय श्रीराम' के नारे

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Viral Kaki Dholi Meena: यूरोप के सबसे खतरनाक और सबसे ऊंचे ज्वालामुखी माउंट एटना पर धोली मीना ने तिरंगा लहराया है.

social share
google news

Viral Kaki Dholi Meena: यूरोप के सबसे खतरनाक और सबसे ऊंचे ज्वालामुखी माउंट एटना पर धोली मीना ने तिरंगा लहराया है. साथ ही शिखर पर पहुंचने पर धोली ने विदेशियों से जय श्री राम के नारे भी लगवाए. दौसा की बहू धोली मीना ने बताया कि उन्होंने यूरोप के सबसे ऊंचे एवं दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक माउंट एटना पर चढ़ाई करके तिरंगा लहराया एवं वहां शिखर पर उपस्थित विदेशियों के साथ भारत माता की जय एवं जय श्री राम के नारे भी लगाये.

धोली मीना ने दौसा की फेमस पीली लूगड़ी एवं झलरी का लहंगा पहनकर चढ़ाई की. धोली मीना माउंट एटना पर पहुंचने वाली पहली भारतीय आदिवासी महिला बनी. वह इस यात्रा के लिए अपनी फिटनेस पर पिछले कई महीनों से काम कर रही थीं. 

 

 

महिलाओं को दिया ये खूबसूरत मेसेज

धोली मीना ने बताया कि वो इस अवसर पर राजस्थान की महिलाओं को कहना चाहती है कि वो अपने आप को कमजोर ना समझे. अगर वो ठान ले तो कुछ भी कर सकती हैं. आपको बता दे कि माउंट एटना दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है जिसका मतलब है कि ज्वालामुखी में कभी भी विस्फोट हो सकता है.

यह भी देखे...

    follow on google news