‘आप’ से लेकर ‘बाप’ तक सब टक्कर लेने को तैयार, कांग्रेस-बीजेपी में किसकी मुश्किलें बढ़ेंगी?

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

From ‘AAP’ to ‘BAP’ everyone is ready to compete, whose problems will increase between Congress and BJP?

social share
google news

मरुधरा के महराण में कांग्रेस और बीजेपी की बड़ी मुश्किलें खड़ी होने वाली है। क्योंकि अब इस महारण में कांग्रेस और बीजेपी को शह मात देने के लिए एक नई पार्टी का गठन हो गया है। जिसका नाम बाप यानि भारत आदिवासी पार्टी रखा गया है। यह पार्टी आदिवासी समुदाय के नेताओं ने मिलकर बनाई है.दरअसल राजस्थान के डूंगरपुर जिले में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में इस नई क्षेत्रीय पार्टी का गठन किया गया. इसके लिए राजस्थान समेत चार राज्यों के आदिवासी जुटे. उन्होंने एकजुटता दिखाते हुए ऐलान किया वे बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य दलों का विधानसभा चुनावों में डटकर मुकाबला करेंगे. चुनाव से पहले आदिवासी इलाके में नई क्षेत्रीय पार्टी की लॉन्चिंग से बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. क्या बीटीपी में फूट की वजह से बाप का गठन हुआ है। ये सवाल इसलिए क्योंकि विधानसभा चुनाव 2018 में पहली बार चुनावी मैदान में उतरने और डूंगरपुर जिले में 2 विधायक जीताकर सबको चौंका देने वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) अगला चुनाव आने से पहले ही टूटकर बिखर गई. बीटीपी से जीते दोनों विधायकों राजकुमार रोत और रामप्रसाद ने पिछले दिनों पार्टी छोड़ने का ऐलान कर ही दिया था. उसके साथ ही उन्होंने नई पार्टी के गठन की घोषणा कर दी थी.तो वहीं दूसरी तरफ बीटीपी के छोटू भाई वसावा का आरोप है की BAP पार्टी सौदे बाजी करने के लिए बनाई है। आप खुद ही सुन लीजिए।

From ‘AAP’ to ‘BAP’ everyone is ready to compete, whose problems will increase between Congress and BJP?

यह भी देखे...

    follow on google news