Hanumangarh: जल्द नहीं खुला ताला तो मास्टरजी हो जाएंगे स्कूल में कैद!

राजस्थान तक

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Hanumangarh: If the lock is not opened soon, Masterji will be imprisoned in the school!

social share
google news

इसे विडंबना ही कहेंगे कि जहां हनुमानगढ़ में पारा 44 डिग्री तक पहुंच चुका है इस भीषण गर्मी में पीने के पानी को ताला लगा दिया जाए, जी हां यह हकीकत है हनुमानगढ़ के गांव मक्कासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की जहां ग्रीष्मकालीन अवकाश में इसी गांव के बच्चे और इसी स्कूल के बच्चे सुबह शाम स्कूल के मैदान में खेलने आते हैं लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा पीने के पानी को ताला लगा दिया जाता है इस गर्मी में बच्चों को पीने के पानी के लिए 2 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है आज बच्चों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की बच्चों का कहना है कि स्कूल के प्रशासन द्वारा जहां पानी का वाटर कूलर लगा है वहां शटर के ताला लगा दिया गया है जिससे कि कोई पानी नहीं सके, इस बाबत उन्होंने कई बार गुहार भी लगाई लेकिन स्कूल प्रशासन का कहना है कि इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा कि कल को यहां कोई चोरी हो जाती है, बच्चों ने यह भी कहा कि वह जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं लेकिन फिर भी उनकी बात नहीं सुनी गई और लगातार पानी पर ताला लगाए रखा है बच्चों ने चेतावनी दी है कि वे अभी स्कूल के ही ताला लगा देंगे क्योंकि जहां सरकारें शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेकों योजनाएं चला रही है वहीं इस स्काई स्कूल में इस तरह के हालात है तो यहां कौन पढ़ने आएगा राजस्थान तक ने इन बच्चों से खास बातचीत की।

Hanumangarh: If the lock is not opened soon, Masterji will be imprisoned in the school!

यह भी देखे...

    follow on google news