Hanumangarh: 'वो बेखबर नहाती रही..और वीडियो बनता रहा', घर में चिनाई करने आए मिस्त्री का बड़ा कांड
Hanumangarh: जो तस्वीर आप देख रहे हैं ये उस शख्स की है, जिसने ऐसा घिनौना काम किया है, कि अब ये पुलिस के चंगुल में फंस चुका है. इस शख्स का नाम है निर्मल सिंह, ये हनुमानगढ़ का रहने वाला है, पेशे से राजमिस्त्री है, लेकिन इसने जो काम किया है उसे जानने के बाद आप ही क्या हर कोई बस इससे नफरत ही करना चाहेगा.