Hanumangarh: 'वो बेखबर नहाती रही..और वीडियो बनता रहा', घर में चिनाई करने आए मिस्त्री का बड़ा कांड

ADVERTISEMENT
Hanumangarh: जो तस्वीर आप देख रहे हैं ये उस शख्स की है, जिसने ऐसा घिनौना काम किया है, कि अब ये पुलिस के चंगुल में फंस चुका है. इस शख्स का नाम है निर्मल सिंह, ये हनुमानगढ़ का रहने वाला है, पेशे से राजमिस्त्री है, लेकिन इसने जो काम किया है उसे जानने के बाद आप ही क्या हर कोई बस इससे नफरत ही करना चाहेगा.
Hanumangarh: जो तस्वीर आप देख रहे हैं ये उस शख्स की है, जिसने ऐसा घिनौना काम किया है, कि अब ये पुलिस के चंगुल में फंस चुका है. इस शख्स का नाम है निर्मल सिंह, ये हनुमानगढ़ का रहने वाला है, पेशे से राजमिस्त्री है, लेकिन इसने जो काम किया है उसे जानने के बाद आप ही क्या हर कोई बस इससे नफरत ही करना चाहेगा. निर्मल सिंह कुछ महीने पहले एक घर में काम करने गया था, लेकिन मौका पाकर इनके घर की ही एक लड़की का वीडियो और कुछ तस्वीरें उस वक्त खींच लीं, जब वो नहा रही थी और उन्हीं तस्वीरों और वीडियो को दिखाकर निर्मल सिंह उस लड़की की आबरू से अबतक खिलवाड़ करता आ रहा था. निर्मल ने कई बाद ब्लैकमेल कर उस लड़की के साथ बलात्कार किया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने घर के अंदर कई जगहों पर चुपके से कैमरे लगा रखे थे, उसने लड़की के बाथरु में भी एक कैमरा लगा रखा, जिसमें नहाते हुए उसकी तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड हो गए, और ये शख्स लड़की को ब्लैकमेल करने लगा. आखिरकार, लड़की ने तंग आकर अपने घरवालों को सारी बात बता दी, इसके बाद घरवालों ने पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब इस हैवान को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, इसके खिलाफ केस दर्ज कर इसे कोर्ट में पेश किया गया और अब ये सलाखों के पीछे पहुंच चुका है.